पाली

मेघ तो बरस रहे, आस नहीं हो रही पूरी

rain in pali : पाली में रात को हुई बंूदाबांदीजिले के कई हिस्सों में तेज बरसात से नदी-नालों में आया पानी

पालीAug 08, 2019 / 08:52 pm

Rajeev

मेघ तो बरस रहे, आस नहीं हो रही पूरी

Rain in pali : पाली. महाजलसंकट का सामना कर रहे पाली में मेघों ने एक बार फिर पानी बरसाना (rain) शुरू कर दिया है, लेकिन जिले की सबसे बड़ी आस अभी तक पूरी नहीं हो रही है। जिले में गुरुवार को झमाझम बरसात हुई, लेकिन जिले का मरुसागर जवाई बांध (jawai dam) अभी तक 8.90 फीट ही पहुंचा था और उसमें जल आवक नहीं होने व निकासी के कारण पानी घट कर 8.80 फीट रह गया।
पाली शहर में सुबह से बादल छाए रहे। उमस के कारण शहरवासी बेहाल रहे। लोगों को उमस के कारण बरसात की आस थी, जो शाम सवा आठ बजे बाद पूरी हुई। बादलों (cloud) के बूंदाबांदी करने के कारण उमस में इजाफा हुआ, लेकिन लोग जिले के सुमेरपुर, बाली, धनला, सादड़ी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत के साथ अन्य क्षेत्रों में तेज बरसात के कारण बांधों में पानी आवक को लेकर उत्साहित रहे। हालांकि रात तक जवाई बांध में पानी की आवक नहीं हुई। पाली शहर के पास स्थित हेमावास बांध में भी जल की आवक नहीं हुई।

Home / Pali / मेघ तो बरस रहे, आस नहीं हो रही पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.