scriptखेत में चल रही राशन की दुकान, ग्रामीण हो रहे परेशान | Ration shop at farm | Patrika News
पाली

खेत में चल रही राशन की दुकान, ग्रामीण हो रहे परेशान

नेटवर्क नहीं मिलने के कारण खेत तक पहुंचना पड़ रहा है उपभोक्ताओं को

पालीMar 17, 2019 / 05:43 pm

Om Prakash Tailor

Ration shop at farm

खेत में चल रही राशन की दुकान, ग्रामीण हो रहे परेशान

ख्ंिावाड़ा। वर्तमान में भले ही डिजिटल इंडिया का सपना देखा जा रहा हो लेकिन गांवों में आज भी ये कोसों दूर है। क्षेत्र के पिलोवनी व रूगड़ा गांव में उपभोक्ताओं को राशन सामग्री लेने के लिए दूरस्थ खेतों तक का सफर तय करना पड़ रहा है। इसका कारण और कोई नहीं गांव में नेटवर्क की समस्या है। बिना पॉस मशीन के राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। नेटवर्क नहीं आने के कारण ग्रामीणों को खेतों तक का सफर तय करना पड़ता है। गांवों में इंटरनेट सेवाओं के बाधित रहने से आमजन बेहद परेशान है। इंटरनेट सेवाओं के बाधित के चलते पिछले दो महिनों से पिलोवनी व रूगड़ी गांव के राशन उपभोक्ता बेहद परेशान हो रहे है। पिलोवनी गांव स्थित राशन की दुकान पर पिलोवनी सहित रूगड़ी गांव के राशनधारी उपभोक्ता गेहंू व केरोसिन लेने के लिए आ रहे हैं। पूरे दिन इंतजार के बाद भी जब उन्हें गेहूं व केरोसिन नहीं मिल पाता है तो राशन डीलर को मजबूरन उपभोक्ताओं को लेकर हर रोज खेतों में जाना पड़ता है। राशन डीलर दीपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने से वे भी उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। समाजसेवी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित व दिनेशसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोग अपनी मजदूरी को छोड़ पूरे दिन लाईन में रहने व खेतों में जाने के बावजूद उन्हें राशन के गेहूं नहीं मिल पा रहे हैं।

Home / Pali / खेत में चल रही राशन की दुकान, ग्रामीण हो रहे परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो