scriptबेटियां अव्वल, बालकों से 6.44 प्रतिशत आगे | RBSE and CBSE Results 2020 Declared in Rajasthan | Patrika News
पाली

बेटियां अव्वल, बालकों से 6.44 प्रतिशत आगे

-आरबीएसइ का वाणिज्य तथा सीबीएसइ का कला, विज्ञान व वाणिज्य का परिणाम घोषित-पिछले साल से 2.52 प्रतिशत कम रहा परिणाम

पालीJul 14, 2020 / 10:09 am

Suresh Hemnani

बेटियां अव्वल, बालकों से 6.44 प्रतिशत आगे

बेटियां अव्वल, बालकों से 6.44 प्रतिशत आगे

पाली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से 12वीं वाणिज्य का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इसमें बेटियों ने बाजी मारी। बालकों की तुलना में बेटियां 6.44 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण हुई। जबकि पिछले साल की तुलना में परिणाम 2.52 प्रतिशत कम रहा। इसमें लॉकडाउन का असर कहा जा सकता है। जिसके कारण परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी और दो माह तक बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए। इस बार परीक्षा में 1127 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 1119 परीक्षा में बैठे। 91.06 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि पिछले साल परीक्षा में प्रवेशित 1325 विद्यार्थियों में से 93.58 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
बालिकाओं की संख्या रही कम
परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों में बालकों की संख्या 737 रही। इनमें से 711 विद्यार्थी पास हुए। जबकि 322 बालिकाओं ने परीक्षा दी। इनमें से 308 उत्तीर्ण हुई। इनमें द्वितीय श्रेणी से महज 93 व तृतीय श्रेणी में 8 बालिकाएं रही। जबकि 207 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। बालकों में 365 प्रथम श्रेणी, 317 द्वितीय, 28 तृतीय व 1 जना पास हुआ।
अचानक आया परिणाम, किसी को नहीं थी आस
पाली। सीबीएसइ के बारहवीं कक्षा का परिणाम सोमवार को अचानक घोषित कर दिया गया। इसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। परिणाम आने पर स्थिति यह रही कि कई स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों ने फोन कर बताया परिणाम आ गया है। इस परीक्षा के लिए जिले के पाली शहर में दो, फालना में एक, रानी विद्यावाड़ी, जैतारण और इसके अलावा जिले के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सेन्टर बनाए गए थे। कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के परिणाम में कला वर्ग में भी एक विद्यार्थी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस वर्ष आंकड़ों में जिले का परिणाम
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 572
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 410
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण 36
पास 01
कुल पास 1019

पिछले वर्ष का परिणाम आंकड़ों में
प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 674
द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 527
तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण 39
कुल उत्तीर्ण 1240

Home / Pali / बेटियां अव्वल, बालकों से 6.44 प्रतिशत आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो