scriptVIDEO : शान से लहराया तिरंगा, जवानों ने दी सलामी | Republic Day celebrated in Bangar Stadium of Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

VIDEO : शान से लहराया तिरंगा, जवानों ने दी सलामी

-पाली के बांगड़ स्टेडियम [ Bangar Stadium ] में हुआ जिला स्तरीय समारोह

पालीJan 27, 2020 / 02:38 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : शान से लहराया तिरंगा, जवानों ने दी सलामी

VIDEO : शान से लहराया तिरंगा, जवानों ने दी सलामी

पाली। 71वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ स्टेडियम में हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं को सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 100 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में महिला पुलिस कांस्टेबल ने आत्म रक्षा का शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बालिया स्कूल की बैण्ड ने स्वर लहरियां बिखेरते हुए आकर्षक धुन प्रस्तुत की। इस अवसर पर 55 विद्यालयों के लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम व्यायाम प्रदर्शन किया। समारोह में लोढ़ा स्कूल के कलाकारों द्वारा पेश किए गए अनेकता में एकता व देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में आरएसी, राजस्थान पुलिस पुरुष, महिला पुलिस, पुरुष व महिला होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट व गाईड की टुकडिय़ों ने राजस्थान पुलिस बैण्ड की धुनों पर कदम से कदम मिलाकर मार्चपास्ट किया। कार्यक्रम का संचालन डीईओ विनोद कुमार शर्मा व आशा मूंदड़ा ने किया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, वन विभाग की अमृता देवी खेजडल़ी व पेड़ बचाओ, महिला एवं बाल विकास विभाग की गोद भराई, अन्नप्राशन व पोषण, पंचायतराज विभाग की स्वच्छ भारत मिशन जल ग्रहण विकास की राजीव गांधी जल संचय योजना, सेन्ट पॉल स्कूल की शांतिदूत गांधी, आबकारी विभाग की हथकढ़ शराब जानलेवा है, चिकित्सा विभाग की निरोगी राजस्थान, बांगड स्कूल की मोहनदास से महात्मा गांधी व साबरमती आश्रम, नगर परिषद की ठोस कचरा प्रबन्धन,राजीविका की ग्रामीण क्षैत्र की महिलाओं के आजीविका में वृद्वि, कृषि विभाग की फसल बीमा, जल संरक्षण एवं टिड्डी से बचाव, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की नवजीवन योजना, बालिया स्कूल की राजस्थानी संस्कृति पर म्हारौ रंगीलो राजस्थान तथा उधोग विभाग की हथकरघा उधोग विषयक कुल 15 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर तिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जैन ने शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्टर निवास एवं जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न सरकारी, अद्र्धसरकारी व अन्य संस्थाओं में भी गणतन्त्र दिवस समारोह मनाया गया। समारोह में विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी एएसपी रामेश्वर लाल, महावीर सिंह सुकरलाई, सीईओ प्रहलाद सहाय नागा, एसडीएम रोहिताश्व सिंह तोमर, यूआईटी सचिव देशलदान, नगर परिषद के पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, राकेश भाटी, अजीज दर्द, प्रकाश सांखला, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो