scriptVIDEO : उत्साह से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Republic Day celebrations will be held at Bangar Stadium of Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : उत्साह से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

– होटलों व ढाबों पर तलाशी, जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी- रविवार को बंद रहेंगे शराब ठेके

पालीJan 25, 2020 / 10:15 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : उत्साह से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

VIDEO : उत्साह से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पाली। जिलेभर में रविवार को गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह का सुबह 9 बजे बांगड़ स्टेडियम में आगाज होगा। जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

गणतंत्र दिवस प्रमुख समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण होगा तथा परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर 9:15 बजे बैण्डवादन किया जाएगा। तत्पश्चात राज्यपाल के संदेश का अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी पठन करेंगे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राएं सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात स्वतंत्रता सेनानी व युद्धवीरांगनाओं का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण किए जाएंगे।
प्रात: 10:25 बजे स्टेडियम मैदान में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन होगा। प्रात: 11 बजे राष्ट्रगान के बाद समारोह सम्पन्न होगा। दोपहर 1 बजे जिला प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के बीच मैत्री क्रिकेट मैच स्टेडियम में होगा। इससे पूर्व जिला कलक्टर निवास व कलक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे। शहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 400 जवान करेंगे निगरानी
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। शहर के बांगड़ स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के लिए चार सौ जवान निगरानी के लिए तैनात किए गए है। इसके अलावा पूरे जिले में सभी थानाधिकारियों को सतर्क किया गया है। जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी रहेगी। वहीं शनिवार शाम को शहर सहित जिले में होटलों व ढाबों की तलाशी ली गई। बाहर से आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली गई।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से सभी एसएचओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में होने वाले मुख्य समारोह में यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हाइवे पर ढाबों व होटलों पर तलाशी ली गई। शहर सहित जिले के सभी नाकों पर नाकाबंदी की जा रही है। गणतंत्र दिवस के दिन पूरे दिन पुलिस गश्त करेगी।
आज ड्राई डे, ठेके रहेंगे बंद
आबकारी निरीक्षक बीआर जाखड़ के अनुसार पूरे जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर ड्राई डे रहेगा। इस दौरान कहीं शराब बिक्री मिली तो कार्रवाई की जाएगी। आगामी 29 जनवरी को तीसरे चरण के मतदान जैतारण, मारवाड़ जंक्शन व सुमेरपुर की कुछ पंचायतों में होगा। जिन पंचायत क्षेत्रों में मतदान है, वहां 27 की शाम से ड्राई डे रहेगा।
कांग्रेस कार्यालय में आज ध्वजारोहण
पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार सुबह आठ बजे कांग्रेस कार्यालय में महबूब टी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया जाएगा।

Home / Pali / VIDEO : उत्साह से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो