scriptजानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन | sarpanches presented the vision of development in pali district | Patrika News
पाली

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

Panchayati Raj Election 2020 : पाली जिले की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों ने पेश किया अपना विजन

पालीFeb 17, 2020 / 05:52 pm

Suresh Hemnani

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

पाली। पंचायतीराज चुनाव 2020 के तीन चरणों में हुए चुनाव में जीत दर्ज करवा चुके जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पत्रिका के माध्यम से अपने क्षेत्र के विकास को लेकर विजन पेश किया।
जैतारण पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – लाम्बिया
सरपंच का नाम- ओमकंवर
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 58
प्राथमिकताएं
-गोचर अतिक्रमण मुक्त करना
-मॉडल तालाब बनवाना
-खेतों में आवागमन के रास्ते दुरुस्त करना
-नालियों के गंदे पानी को एकत्रित कर इसे कृषि योग्य बनाना
-ढाणियों की जमीन को आबादी में परिवर्तित करवाकर बसाना
निर्वाचन क्षेत्र – फालका
सरपंच का नाम- बालुराम चौधरी
शिक्षा – नवमी
उम्र- 65
प्राथमिकताएं
-गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना
-गांव के तालाब को मॉडल तालाब बनवाना
-श्मशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाना
-सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना
-गांव में नियमित सफाई करवाना
सुमेरपुर पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – भिमाड़ा
सरपंच का नाम- पूजा देवासी
शिक्षा – बीए बीएड
उम्र- 27
प्राथमिकताएं
-खांगडी-बांगडी के बीच रपट का निर्माण करवाना।
-घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए कार्ययोजना बनाना।
-पशुपालकों के लिए शेड का निर्माण करवाना।
-गोचर भूमि को विकसित करवाना।
-तालाब का सौन्दर्यीकरण
निर्वाचन क्षेत्र – कोरटा
सरपंच का नाम- गजेन्द्र सिंह देवड़ा
शिक्षा – दसवी
उम्र- 51
प्राथमिकताएं
-गांव में सफाई करवाना।
-उप स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम की स्थाई नियुक्ति करवाना।
-वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाना।
-किसानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करवाना।
-कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रसार-प्रचार।
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – धामली
सरपंच का नाम- कुकली मेघवाल
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 57
प्राथमिकताएं
-गांव मे नाली निमार्ण करवाना
-गांव में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाना
-गांव मे सीसी रोड का निर्माण करवाना
-नदी के ऊपर पुल निर्माण करवाना
-स्वास्थ्य भवन का नवीनीकरण करवाना
निर्वाचन क्षेत्र – भिमालिया
सरपंच का नाम- घीसीदेवी सिरवी
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 58
प्राथमिकताएं
-स्कू ल भवन की मरम्मत करवाना
-गांव में जवाई पेयजल के कनेक्शन करवाना
-सभी गांव में सीसी रोड का निर्माण करवाना
-बालिका विद्यालय खुलवाना
-सभी गांवों में रोड लाइट लगवाना ।
बाली पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – पादरला
सरपंच का नाम- कंकुदेवी परिहार
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 74
प्राथमिकताएं
-राजमार्ग से पानी निकासी की व्यवस्था करवाना।
-गांव में गोचर का विकास करवाना।
-नालियों व सडक़ का निर्माण करवाना।
-गांव को साफ सुथरा रखना व नियमित सफाई करवाना।
-बंद पड़े स्कूल चालू करवाना
निर्वाचन क्षेत्र – बेडल
सरपंच का नाम- भेरूलाल खारोल
शिक्षा – बी कॉम
उम्र- 55
प्राथमिकताएं
-स्कूलों में खेल मैदान का विकास करवाना।
-ग्रामवासियों को आवास योजना का लाभ दिलवाना।
-नालियों व सडक़ का निर्माण
-जवाई जल योजना से पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करवाना।
मॉडल शौचालय का निर्माण करवाना।
सोजत पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – खारिया सोढ़ा
सरपंच का नाम- सोहनलाल प्रजापत
शिक्षा – आठवीं
उम्र- 49
प्राथमिकताएं
-सफाई व्यवस्था बनाए रखना एवं शौचालयों का निर्माण करवाना।
-पेयजल व्यवस्था करना।
-वृक्षारोपण को बढ़ावा देना।
-आवागमन व्यवस्था सुचारु बनाए रखना।
-शिक्षा स्तर सुधार करना एवं जागरुकता बढ़ाना।
निर्वाचन क्षेत्र – हरियामाली
सरपंच का नाम- रूकमणी देवी मेघवाल
शिक्षा – दसवीं
उम्र- 24
प्राथमिकताएं
-गांव में नियमित सफाई कराना।
-गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाना।
-जवाई योजना का पानी घरों तक पहुंचाना।
-तालाबों को मॉडल तालाब जैसा बनाना।
-सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना।
रानी पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – कीरवा
सरपंच का नाम- घीसी देवी
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 68
प्राथमिकताएं
-कीरवा बस स्टैण्ड की तरफ नाला निर्माण करवाना
-कीरवा से चांचोडी डामरीकरण सडक़ बनवाना
-ग्राम में सफाई अभियान चलाना
-विभिन्न मोहल्लों में नालियों का निर्माण करवाना
-तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाना
निर्वाचन क्षेत्र – इटन्दरा मेड़तियान
सरपंच का नाम- भंवरलाल
शिक्षा – मैट्रिक
उम्र- 35
प्राथमिकताएं
-गांवों में नालियों का निर्माण
-जर्जर विद्यालय का पुन: निर्माण कराना
-पटवार भवन व पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण
-गांव को राजकीय परिवहन से जोडऩा
-ढारिया बांध से जल वितरण प्रणाली को क्रियान्वित करवाना

Home / Pali / जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो