scriptजानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन | sarpanches presented the vision of development in pali district | Patrika News
पाली

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

Panchayati Raj Election 2020 : पाली जिले की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों ने पेश किया अपना विजन

पालीFeb 19, 2020 / 01:58 pm

Suresh Hemnani

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

पाली। पंचायतीराज चुनाव 2020 के तीन चरणों में हुए चुनाव में जीत दर्ज करवा चुके जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने पत्रिका के माध्यम से अपने क्षेत्र के विकास को लेकर विजन पेश किया।
रोहट पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – खुंडावास
सरपंच का नाम- राजेन्द्र ङ्क्षसह राजपुरोहित
शिक्षा – एम.ए
उम्र- 35
प्राथमिकताएं
-बिजली पानी की सुचारू व्यवस्था करवाना।
-ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में पौधरोपण करवाना।
-सीवरेज लाइन बिछाना।
-सीसी सडक़ें बनवाना।
-ग्राम पंचायत में चिकित्सा व्यवस्था करवाना।
निर्वाचन क्षेत्र – गेलावास
सरपंच का नाम- रसाल कंवर
शिक्षा – असाक्षर
उम्र- 40
प्राथमिकताएं
ञग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाना।
-पानी के घर-घर पानी कनेक्शन करवाना।
-ग्राम पंचायत के गांवों की सडक़ों को ठीक करवाना।
-गेलावास बस स्टैण्ड पर शौचालय बनवाना।
जैतारण पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – बलाड़ा
सरपंच का नाम- ओम प्रकाश गुर्जर
शिक्षा – दसवीं
उम्र- 33
प्राथमिकताएं
-गांव में पेयजल समस्या से निजात दिलाना।
-गांवाई तालाब को मॉडल तालाब बनवाना
-सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना।
-गांव में नियमित सफाई करवाना
-गांव में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना।
निर्वाचन क्षेत्र – आनंदपुरकालू
सरपंच का नाम- सुप्यारी बडिय़ासर
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 55
प्राथमिकताएं
-आनंदपुरकालू व बस्सी के तालाबों को मॉडल तालाब बनवाना।
-सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना।
-गांव में स्वच्छता एवं सुन्दरता के लिए नियमित सफाई करवाना
-गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनवाना।
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – सिनला
सरपंच का नाम- नाराराम चौधरी
शिक्षा – स्नातक
उम्र- 44
प्राथमिकताएं
-ग्राम पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाना
-चिकित्सालय को क्रमोन्नत करवाना
-सीसी टीवी कैमरा लगवाना
-पौधरोपण करवाना
-ग्राम पंचायत क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत व नवीनीकरण करवाना।
निर्वाचन क्षेत्र – बासनी (जोजावर)
सरपंच का नाम- खुशबू चौधरी
शिक्षा – एम.ए.
उम्र- 30
प्राथमिकताएं
-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाना
-सीसी सडक़ व नाली निर्माण
-आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोडऩा
-आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना
-गांवों मे बिजली पानी की व्यवस्था करवाना।
बाली पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – लुन्दाड़ा
सरपंच का नाम- जवाराम मीणा
शिक्षा – बारहवीं
उम्र- 39
प्राथमिकताएं
-प्रत्येक घर को पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिलवाना।
-रोड लाइट की पुख्ता व्यवस्था व नियमित सफाई करवाना।
-तीनों शमशान घाटों का जीर्णोद्धार करवाना।
-लुन्दाड़ा से गौतमजी तक कच्ची सडक़ को पक्की करना।
-नालियों व सडक़ का निर्माण।
निर्वाचन क्षेत्र – बेड़ा
सरपंच का नाम- भागीरथ मीणा
शिक्षा – एमए, बी एड
उम्र- 30
प्राथमिकताएं
-पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाए रखना व चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करना।
-नालियों की नियमित सफाई व्यवस्था।
-निष्पक्षता से गांव का चहुंमुखी विकास करना।
-अधूरी नालियों व सडक़ों को पूरा करवाना।
सोजत पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – चौपड़ा
सरपंच का नाम- कमला जाट
शिक्षा – साक्षर
उम्र- 35
प्राथमिकताएं
-गांव में जीएसएस लगाकर बिजली की समस्या से राहत पहुंचाना।
-पेयजल की उचित व्यवस्था करवाना।
-कचरे व गंदगी के प्रबंधन की व्यवस्था कराना।
-सरकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित कराना।
निर्वाचन क्षेत्र – सुरायता
सरपंच का नाम- प्रेम सीरवी
शिक्षा – नवमी
उम्र- 23
प्राथमिकताएं
-पेयजल की उचित व्यवस्था करवाना।
-शिक्षा एवं स्वास्थ्य के स्तर में सुधार लाना।
-शौचालयों का निर्माण कराकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना।
-सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाना।
रानी पंचायत समिति
निर्वाचन क्षेत्र – देवली पाबूजी
सरपंच का नाम- नारायण लाल
शिक्षा – नवमीं
उम्र- 71
प्राथमिकताएं
-गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाना
-नदी पर एनिकट बनवाना
-गोचर भूमि में पौधारोपण करना
-गांव की सुचारू सफाई व्यवस्था करवाना
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाना
निर्वाचन क्षेत्र – निपल
सरपंच का नाम- शंकरलाल मीणा
शिक्षा – बी.ए.
उम्र- 29
प्राथमिकताएं
-गांवों में घर घर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चत करना
-सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइटे लगवाना
-निपल में सहकारी समिति खुलवाना
-सीसी सडक़ बनवाना
-शमशान घाट की चार दीवारी बनवाना।

Home / Pali / जानें पाली जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों का विजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो