scriptपाली : स्कूल से निकले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस | School worker murdered in Marwar Junction area of Pali district | Patrika News
पाली

पाली : स्कूल से निकले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

– जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के पांचेटिया गांव सरहद की घटना

पालीMay 18, 2021 / 08:17 pm

Suresh Hemnani

पाली : स्कूल से निकले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

पाली : स्कूल से निकले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

पाली/मारवाड़ जंक्शन। पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के पांचेटिया गांव सरहद में स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसके गले पर गहरे घाव का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी कालूराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सोजत डॉ. हेमंत जाखड़, मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी गिरधर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम हेतु मारवाड़ जंक्शन मोर्चरी मे रखवाया गया। हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया पांचेटिया गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास एनीकट के निकट जंगल में लाम्बिया हाल भिमालिया निवासी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचेटिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारूराम (54) पुत्र गंगाराम मेघवाल का शव मिला। उसके गले पर चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि संभवत: किसी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की है। मृतक के छोटे भाई कालुराम पुत्र गंगाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी।
विद्यालय से सोमवार को निकला था, घर नही पहुंचा
जानकारी के अनुसार मृतक नारूराम मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचेटिया से सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे निकल गया था। लेकिन घर पर नही पहुुंचा। शाम तक इंतजार करने के बाद मृतक की पत्नी ने फोन भी किया गया, लेकिन मृतक का फोन बंद मिला। मंगलवार को नारूराम का शव मिला।

Home / Pali / पाली : स्कूल से निकले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो