scriptकोरोना में कार्य कर स्काउट-गाइड ने पाया सम्मान | Scout-guide got respect by working in Covid 19 | Patrika News
पाली

कोरोना में कार्य कर स्काउट-गाइड ने पाया सम्मान

स्काउट-गाइड ने लक्ष्य प्राप्ति की बनाई योजना

पालीSep 20, 2021 / 08:46 pm

Rajeev

कोरोना में कार्य कर स्काउट-गाइड ने पाया सम्मान

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से आयोजित बैठक में सम्मान करते अतिथि।

पाली. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में सोमवार को संघ सचिव व संयुक्त सचिव की बैठक हुई। सीओ गाइड डिम्पल दवे ने बताया कि अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चन्द्र राठौड़ ने की। विशिष्ठ अतिथि जिला कमिश्नर रोवर प्रकाशचंद सिंघाडिय़ा, सचिव भंवर सिंह राठौड़ व शिवप्यारी सोनगरा रहे। बैठक में सत्र 2020-21 की वार्षिक उपलब्धियों पर चर्चा करने के साथ आगामी सत्र 2021-22 में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजना तैयार की गई। सीओ स्काउट गोविन्द प्रसाद मीणा व जितेन्द्र भाटी का सम्मान किया गया।
इस मौके पुरूषोतम पुरी गोस्वामी सचिव सादड़ी, शंकर सिंह दहिया सचिव पाली, अम्बादास वैष्णव सचिव आनन्दपुर कालु, लक्ष्मण मीणा सचिव बेड़ा, भारीरथ सचिव जैतारण, गजेन्द्र सिंह सचिव नाणा, चुन्नीलाल सचिव कंटालिया, लादुसिंह सचिव खुड़ाला, दौलत सिंह सचिव रोहट, गाइडर उर्मिला यति, रोवर जगदीश प्रसाद मीणा, एएलटी नेमाराम प्रजापत, महेन्द्र सिंह राठौड़ स्काउटर जैतारण, स्काउटर नेमीचंद, मदनलाल स्काउटर रानी, दीपक जावा रेंजर उजाला नवल, शारदा, निरमा, काव्या दवे, वन्या दवे व रोवर कैलाश बंजारा का कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।

Home / Pali / कोरोना में कार्य कर स्काउट-गाइड ने पाया सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो