scriptशीतला माता मेला : परिषद व प्रशासन शामिल नहीं, समिति करवाएगी मेला | Sheetla Mata Mela: Council and administration not included | Patrika News
पाली

शीतला माता मेला : परिषद व प्रशासन शामिल नहीं, समिति करवाएगी मेला

शीतला माता के दरबार में आज नृत्य कर धोक लगाएंगे गेरियेशहरवासियों ने मेले के लिए गठित की समितिजिला कलक्टर ने नहीं दी इजाजत

पालीMar 15, 2020 / 09:04 pm

Rajeev

शीतला माता मेला : परिषद व प्रशासन शामिल नहीं, समिति करवाएगी मेला

शीतला माता मेला : परिषद व प्रशासन शामिल नहीं, समिति करवाएगी मेला

पाली. कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते सालों से आदर्श नगर स्थित शीतला माता के दरबार में नगर परिषद व प्रशासन के सहयोग से भरने वाला मेला इस बार शहरवासियों की समिति की ओर से भरेगा। नगर परिषद व प्रशासन के मेला आयोजन से दूर रहने पर शहवासियों ने रत्नेश्वर महादेव बगेची व शीतला माता स्वागत समिति ने मेले की व्यवस्थाओं के साथ गेरियों का स्वागत करने का निर्णय किया। इसे लेकर बगेची समिति के हरिप्रसाद जिंदल और स्वागत समिति के बड़ा रामद्वारा के संत सूरजनदास के नेतृत्व में मेले की तैयारियों को शहरवासियों ने रविवार को अंतिम रूप दिया। इसमें नगर परिषद की ओर से मेले व पूजन के लिए आने वाले शहरवासियों की सुविधा के लिए सफाई व लाइट की व्यवस्था रहेगी।
इस कारण परिषद व प्रशासन ने बनाई दूरी
राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता के लिए मेले व गेर आदि के आयोजन को निरस्त करने के साथ स्कूल व कॉलेज में अवकाश किए गए है। इस पर परिषद व प्र्रशासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद मेले से दूरी बना ली गई। इस पर शहरवासियों ने तुरन्त समिति का गठन कर मेला आयोजित करने का निर्णय किया। मेले के आयोजन को लेकर समिति के लोग दोपहर में जिल कलक्टर दिनेशचंद जैन से मिले थे, लेकिन कलक्टर ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला देते हुए अधिकृत रूप से स्वीकृति देने से मना कर दिया।

Home / Pali / शीतला माता मेला : परिषद व प्रशासन शामिल नहीं, समिति करवाएगी मेला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो