scriptबाजार में खिले चेहरे : माता के आगमन से हारा कोरोना का ‘काळ’ | Shopping begins at Pali's market for Deepawali Festival 2020 | Patrika News
पाली

बाजार में खिले चेहरे : माता के आगमन से हारा कोरोना का ‘काळ’

-किचन वेयर बाजार में नवरात्र से आया उछाल-अब व्यापारियों को जिले में 7 से 8 करोड़ के व्यापार की आस

पालीOct 27, 2020 / 09:26 am

Suresh Hemnani

बाजार में खिले चेहरे : माता के आगमन से हारा कोरोना का ‘काळ’

बाजार में खिले चेहरे : माता के आगमन से हारा कोरोना का ‘काळ’

पाली। कोरोना का काळ हर बिजनेस को गर्त की ओर से ले गया। कीचन वेयन का बिजनेस भी लगभग ठप हो गया था, लेकिन नवरात्र आते ही बाजार में माता की कृपा बरसी। बाजारों में ग्राहकों के कदम पड़े तो सुस्ती का बाजार खुशी में तब्दील हो गया। इसी खुशी का आलम यह है कि व्यापारियों को अब दीपोत्सव के धनत्रयोदशी व रूप चतुर्दशी तक जिले में सात से आठ करोड़ का व्यापार होने की आस जगी है। ऐसा इस कारण भी है कि कई लोगों ने धनत्रयोदशी और अन्य शुभ मुहूर्त में सामान ले जाने के लिए बुकिंग करवा ली है। व्यापारियों के अनुसार वैसे अभी भी काफी संख्या में ग्राहक आ रहे है। व्यापार में अब कोरोना का असर समाप्त सा सहो गया है।
इन चीजों की अधिक मांग
कीचन वेयर में सामान्य रसोई के सामान के साथ ही ऑटोमैटिक चूल्हा, ग्लास के तीन व चार बर्नर के चूल्हे, ऑटो क्लीन चिमनी, ज्यूसर मिक्सर ग्राइंडर, ओवर टोस्टर ग्रिलर, आटा चक्की, गैस व इलेक्ट्रीक गिलर की मांग है। इसके अलावा ब्लॉक नॉन स्टीक व स्टील कूकर, ग्लास टॉप चूल्हे भी अधिक बिक रहे हैं।
अब नहीं बाजार में सुस्ती
नवरात्र आते ही बाजार से सुस्ती पूरी तरह गायब हो गई है। लोग धनत्रयोदशी के साथ अन्य शुभ मुहूर्त में सामान ले जाने के लिए बुक करवा रहे हैं। नवरात्र में अच्छी ग्राहकी हुई। –गुरदीपसिंह खेड़ा, विक्रेता, कीचन वेयर
ऑनलाइन की बजाय स्थानीय पर विश्वास
कोरोना के बाद ऑनलाइन सामान मंगवाने के बजाय स्थानीय व्यापारियों पर विश्वास बढ़ा है। नवरात्र में व्यापार बढ़ा है। दीपोत्सव पर बाजार शानदार रहने की उम्मीद है। –विनोद अंगनानी, विक्रेता, कीचन वेयर

Home / Pali / बाजार में खिले चेहरे : माता के आगमन से हारा कोरोना का ‘काळ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो