scriptVIDEO : सिंधी समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, बोले : अब नहीं सहेंगे अत्याचार | Sindhi community marches against Pakistan in Marwar Junction of Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : सिंधी समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, बोले : अब नहीं सहेंगे अत्याचार

-प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Sindhi society took out a procession against Pakistan :

पालीSep 23, 2019 / 04:11 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : सिंधी समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, बोले : अब नहीं सहेंगे अत्याचार

VIDEO : सिंधी समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, बोले : अब नहीं सहेंगे अत्याचार

पाली/मारवाड़ जंक्शन। Sindhi society took out a procession against Pakistan : पाकिस्तान में सिंधी समाज पर हो रहे अत्याचार व मेडिकल छात्रा की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे में सिंधी समाज के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर मौन जुलूस निकाला। इसके बाद उपखण्ड कार्यालय परिसर में पाकिस्तान हाय-हाय व मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिले के मारवाड़ जंक्शन कस्बे के सिंधी समाज के लोगों ने सोमवार को सिंधी धर्मशाला से मौन जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंच कर पाकिस्तान में हो रहे सिंधी समाज के लोगों पर अत्याचार का विरोध किया। सिंधी समाज की एक मेडिकल छात्रा की निर्मम हत्या का विरोध जताते हुए, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम शैलेन्द्र सिंह को सौंपा। इस दौरान उपखंड कार्यालय परिसर में समाज के लोगों ने पाकिस्तान हाय-हाय व मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
इस मौके पर सिंधी समाज के मुखी बंशीलाल गोकलानी, कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार भाटिया, लीलाभाई सांवलानी, प्रकाश आसवानी, लक्ष्मण दास, सेऊ भाई, हीरालाल, ईश्वर नारवानी, किशनचंद, कैलाश, सुरेश भैरवानी, प्रेम, मनोहर, गुरधारी, देव फुलवानी, हरीश रामनानी, कमला, पीताम्बर दास, जगदीश महाराज, व्यापार संघ के हारून भाई व भारत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल थे।

Home / Pali / VIDEO : सिंधी समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए नारे, बोले : अब नहीं सहेंगे अत्याचार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो