scriptपिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार | Son arrested for killing father | Patrika News
पाली

पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र का मामला

पालीOct 03, 2022 / 08:37 pm

Chen

पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पिता की हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार

पाली। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के घोड़ावड़ सरहद में पिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। आनंदपुर कालू थाना प्रभारी निर्मल खत्री ने बताया कि 29 सितम्बर की शाम समंदर (24) ने अपने पिता प्रभू उर्फ भंवरू बागरिया (42) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह मौके से भाग गया और एक रात जंगल में गुजारी। इसके बाद बलाड़ा और फिर पाटन में दो रात रिश्तेदारों के रात गुजारी। पकड़े जाने के डर से आरोपी नागौर भागना चाहता था। इस कारण रविवार देर रात अपने कपड़े और बाइक लेने के लिए वापस अस्थाई डेरे हिम्मत सिंह राजपूत खेत घोडावड (आनंदपुर कालू) पर पहुंचा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि मृतक प्रभू के दो पत्नियां कमली व प्रेमली थी। जो दोनों बहनें है। कमली व प्रभू के बीच शराब की बात को लेकर नोंक झोंक हुई थी। इससे कमली का पुत्र समंदर आवेश में आ गया और बंदूक से गोली मारकर पिता प्रभू उर्फ भंवरू की हत्या कर दी थी।
ट्रैक्टर की चपेट से पिता की मौत, पुत्री गंभीर घायल

तखतगढ़। थाना क्षेत्र के पीचावा गांव में शराब ठेके के सामने सोमवार सुबह मोपेड चालक पिता-पुत्री को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। हादसे में पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्री गम्भीर घायल हो गई। हैड कांस्टेबल पदमाराम ने बताया कि बडगांवडा निवासी मोती लाल पुत्र पन्ना लाल व उसकी पुत्री वैशाली मोपेड पर सवार होकर पीचावा गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनको चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें कोसेलाव स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों मोतीराम को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायल वैशाली को सुमेरपुर रैफर किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो