scriptWatch video : चेन्नई से प्रवासियों को लेकर पाली पहुंची ट्रेन | Special train of migrants reached Pali from Chennai | Patrika News
पाली

Watch video : चेन्नई से प्रवासियों को लेकर पाली पहुंची ट्रेन

-ट्रेन में अलग-अलग जिलों के सवार थे 1800 प्रवासी

पालीJul 11, 2020 / 02:32 pm

Suresh Hemnani

Watch video : चेन्नई से प्रवासियों को लेकर पाली पहुंची ट्रेन

Watch video : चेन्नई से प्रवासियों को लेकर पाली पहुंची ट्रेन

पाली। कोरोना महामारी के लॉकडाउन व उसके बाद अनलॉक होने के बावजूद देश के अन्य शहरों व राज्यों में कई जिलेवासी फंसे हुए थे। जिसको को लेकर गुरुवार को चेन्नई से 1800 पश्चिमी राजस्थानी प्रवासियों को लेकर नि:शुल्क ट्रेन रवाना हुई। जो शनिवार को पाली के रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनकी स्क्रीनिंग कर अपने-अपने जिलों, कस्बों व गांवों की ओर रवाना किया गया।
तमिलनाडू से पश्चिमी राजस्थान के प्रवासी बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली मारवाड़, जालोर व सिरोही आदि क्षेत्र में आना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने विधायक ज्ञानचन्द पारख से सम्पर्क किया गया। विधायक ने ट्रेन की केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मांग की। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को अवगत करवाकर इन ट्रेनों की स्वीकृति जारी करवाई। इसके बाद गुरुवार को चेन्नई से नि:शुल्क ट्रेन जो 1800 पश्चिमी राजस्थानी प्रवासियों को लेकर रवाना हुई। जो शनिवार को पाली के रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उनकी स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद इन सभी को अपने-अपने जिले, कस्बों व गांवों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान विधायक पारख, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, नगर परिषद सभापति रेखा भाटी, उपसभापति ललित प्रितमानी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व सभापति राकेश भाटी, पूर्व उपसभापति मूलसिंह भाटी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Home / Pali / Watch video : चेन्नई से प्रवासियों को लेकर पाली पहुंची ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो