scriptविद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल, झलका उत्साह | Students presented models | Patrika News
पाली

विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल, झलका उत्साह

बांगड़ स्कूल में चल रहा जिला स्तरीय विज्ञान मेला

पालीFeb 09, 2021 / 06:10 pm

Rajeev

विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल, झलका उत्साह

विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल, झलका उत्साह

पाली. राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे जिला स्तरीय विज्ञान मेले में मंगलवार को विद्यार्थियों ने वर्चुअल तरीके से पेश किए। मेला संयोजक बसंत परिहार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता, प्रादर्श प्रतियोगिता तथा सेमिनार प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियोयं का पंजीयन किया गया था। इनमें से प्रतियोगिता में 12 छात्रों ने क्वालीफाई किया। इसका फाइनल राउंड बुधवार को होगा। इसी तरह जूनियर मॉडल की प्रतियोगिता में पंजीकृत 20 विद्यार्थियों में से 15 ने भाग लिया। प्रादर्श सीनियर वर्ग में 62 प्रतिभागी पंजीकृत थे। उन्होंने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। सेमिनार प्रतियोगिता में जिले के 25 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया गया है। इसका भी अंतिम राउंड बुधवार को होगा। इसके साथ ही मेले का समापन समारोह भी होगा। मेले का अतिरिक्त सहायक उप निदेशक सोहनलाल भाटी ने जायजा लिया। उन्होंने ऑनलाइन विद्यार्थियों के मॉडल भी देखे। इसके अलावा अन्य शिक्षकों ने भी बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को सराहा।

Home / Pali / विद्यार्थियों ने पेश किए मॉडल, झलका उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो