scriptपर्यावरण प्रदर्शनी व वर्चुअल विज्ञान मेले में छाई प्रतिभाएं | Talent shines in environmental exhibition and virtual science fair | Patrika News
पाली

पर्यावरण प्रदर्शनी व वर्चुअल विज्ञान मेले में छाई प्रतिभाएं

जिला स्तरीय पर्यावरण मेला

पालीNov 24, 2021 / 12:52 am

Rajeev

पर्यावरण प्रदर्शनी व वर्चुअल विज्ञान मेले में छाई प्रतिभाएं

पर्यावरण प्रदर्शनी व वर्चुअल विज्ञान मेले में छाई प्रतिभाएं

पाली. राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा वर्चुअल विज्ञान मेले का आगाज हुआ। संयोजक एवं प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता चौहान, सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र प्रकाश राजपुरोहित, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी विजेन्द्र सिंह चौहानए, एसीबीईओ श्याम सिंह, केके पुरोहित, गजेन्द्र दवे, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र प्रसाद लखेरा ने भी संबोधित किया। प्रभारी सचिव एवं व्याख्याता जसविन्दर कौर ने बताया कि पर्यावरण प्रदर्शनी तथा वर्चुअल विज्ञान मेले के प्रथम दिन गणितिय मॉडल में चार, परिवर्तन मॉडल में दस, भारत के वैज्ञानिक शैक्षिक संस्थान विषय पर आयोजित विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता में 26, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में 15, सॉफ्टवेयर और एप्स में एक, स्वास्थ्य और स्वच्छता में नौ, परिवहन में एक तथा क्विज प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने वर्चुअल मोड के माध्यम से भाग लिया। इस मौके पर दिलीप कुमार, धीरज प्रकाश, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार मौजूद रहे। संचालन प्रतिभा पाण्डे ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो