scriptVIDEO : युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, शव उठाने से इनकार, पांच घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत | The case of the murder of a young man in Siriyari of Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, शव उठाने से इनकार, पांच घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत

– पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के बासनी जोजावर गांव सरहद स्थित बेरे पर युवक की पीटकर हत्या करने का मामला

पालीSep 26, 2020 / 06:20 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, शव उठाने से इनकार, पांच घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत

VIDEO : युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश, शव उठाने से इनकार, पांच घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के बासनी जोजावर गांव सरहद में स्थित बेरे पर सो रहे बासनी जोजावर निवासी प्यारेलाल पुत्र मोतीलाल ब्राह्मण की एक दिन पूर्व लाठियों से पीटकर हत्या के मामले मेंं शनिवार को मृतक के परिजन व ग्रामीण भडक़ गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस व विधायक की समझाइश व आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुबह मृतक प्यारेलाल के परिजन उसका शव घर के बाहर रखकर धरने पर बैठ गए, उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सूचना पर सीओ सोजत हेमंत जाखड़, विधायक खुशवीर सिंह, सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। विधायक सिंह ने पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने इसका आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद वे माने। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान राजेन्द्र, श्रवणकुमार, बंशीलाल, मीठूसिंह, मनोहर सिंह, योगेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बेरे पर अज्ञात लोगों ने प्यारेलाल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो