scriptइन बच्चों और उनके अभिभावकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना | these children and their parents very happy | Patrika News
पाली

इन बच्चों और उनके अभिभावकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

22 गांवों की 126 प्रतिभाओं का किया बहुमान
गोडवाड़ कुमावत शिक्षा समिति के तत्वावधान में हुआ आयोजन

पालीMay 20, 2019 / 12:22 am

Rajeev

pali patrika

इन बच्चों और उनके अभिभावकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

सुमेरपुर. क्षेत्र के निम्बेश्वर महादेव स्थित कुमावत धर्मशाला में रविवार को गोडवाड़ कुमावत शिक्षा समिति की ओर से 21वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गोडवाड़ क्षेत्र के 22 गांवों के 126 विद्यार्थियों का बहुमान किया गया।
मुख्य अतिथि सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने समाज में उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ाने, बच्चों में संस्कार देने, बालिका शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया। उन्होंने समाज में नशा व अन्य कुरीतियों को मिटाने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षित और संस्कारवान युवा ही एक अच्छे समाज और राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभा सकते हैं। समारोह को अनिल प्रजापति, नारायण गहलोत, सुरेश मण्डोरा ने सम्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि सरियादेवी मारू कुमावत कुडाल परगना भारून्दा अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, कुमावत नवयुवक मण्डल तखतगढ़ अध्यक्ष मोहनलाल पाडिवा, कुमावत सेवा संस्थान सुमेरपुर अध्यक्ष नारायणलाल कुमावत, दक्ष प्रजापति कुमावत सेवा संस्थान पाली-जालोर-सिरोही अध्यक्ष अनिल प्रजापति, मारू कुमावत समाज युवा विकास समिति देसूरी अध्यक्ष मांगीलाल सांवलेचा, मारू कुमावत धर्मशाला समिति आहोर अध्यक्ष ंसुरेश मण्डोरा व ब्लॉक कुमावत शिक्षा समिति आहोर अध्यक्ष चम्पालाल बडवाल थे।
सहयोगकर्ताओं का भी किया सम्मान
संस्थान सचिव पूनाराम कुमावत ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ भामाशाहों का माला पहनाकर, साफा बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया गया। समारोह में भोजन व्यवस्था चुन्नीलाल केसाराम रोटांगण बालराई, टेंट व्यवस्था थानाराम अचलाराम जोजावर दुजाणा, पुरस्कार वितरण देवाराम, कस्तुराराम पुत्र गेनाराम वागरी साण्डेराव, डायाराम मगाराम मालविया दुजाना, नकद पुरस्कार जावताराम नवाराम तिलायचा दुजाना, पत्रिका व्यवस्था ताराचन्द, थानाराम पुत्र हीराराम मेड़तिया सिन्दरू, माला साफ ा एवं स्मृति चिन्ह की मांगीलाल चुनाराम तिलायचा बालराई, चाय व्यवस्था देवाराम छोगाराम रामिणा बालराई, साउण्ड फ ोटो एवं वीडियो व्यवस्था भूताराम सुराजी मूलेवा तथा जल व्यवस्था मांगीलाल नरसिंगराम मेवाड़ा साण्डेराव की ओर से की गई। संचालन नरपत आर्य जालोर ने किया। इस मौके जोधाराम रामिणा पादरली, गुलाबराम रोटांगण बालराई, भूराराम मालविया साण्डेराव, नेमाराम मूलेवा बिरामी ढाणी, वगताराम मेडतिया सिन्दरू, नेमाराम सुन्दवेशा बिरामी ढाणी, नारायणलाल कुमावत सिन्दरू, भोमाराम दांतलेचा साण्डेराव, थानाराम सांवलेचा आकदड़ा आदि ने सहयोग किया।
pali

Home / Pali / इन बच्चों और उनके अभिभावकों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो