scriptबेटी को मारने वाले अब नहीं बचेंगे | Those who kill daughter now will not escape | Patrika News
पाली

बेटी को मारने वाले अब नहीं बचेंगे

अब वाट्सअप पर भी कर सकेंगे भ्रूण परीक्षण की शिकायत
– सत्यापन में शिकायत सही मिलने पर मिलेंगे ढाई लाख रुपए
– अब भी कई जगह हो रहा भ्रूण परीक्षण

पालीMay 30, 2019 / 11:55 pm

Rajeev

pali patrika

बेटी को मारने वाले अब नहीं बचेंगे

पाली . अब भ्रूण परीक्षण की सूचना देना आसान हो जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टेट पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ में आमजन अब भ्रूण जांच की सूचना वाट्सअप पर भी कर सकेंगे। इसके लिए नम्बर जारी किए गए हैं। पीसीपीएनडीटी के जिला नोडल अधिकारी एवं सीएमएचओ डॉ. आर.पी. मिर्धा ने बताया कि चिकित्सा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार अब भ्रूण परीक्षण की शिकायत वॉट्सअप नंबर 97999-97795 पर कोई भी दर्ज करवा सकता है। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक वीडियो व लिखित संदेश भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है।
104 व 108 पर भी कर सकेंगे शिकायत
इसके अलावा आमजन 104 व 108 टोल फ्री नंबर से भी शिकायत दर्ज करा सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य चिकित्सक को तकनीक के दुरुपयोग करने से रोकना है। इसके लिए जनसहयोग आवश्यक हैं।
सूचना पर ढाई लाख का इनाम
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेश पंवार ने बताया कि राज्य में मुखबिर योजना चलाई जा रही है। इसके तहत ***** परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को दो लाख 50 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाते है।

Home / Pali / बेटी को मारने वाले अब नहीं बचेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो