scriptझगड़े के बाद हुक्का पानी बंद होने का दर्द झेल रही दो प्रसुताएं | Two maternities in pali | Patrika News
पाली

झगड़े के बाद हुक्का पानी बंद होने का दर्द झेल रही दो प्रसुताएं

खैरवा गांव का मामला

पालीSep 15, 2019 / 05:19 pm

Om Prakash Tailor

झगड़े के बाद हुक्का पानी बंद होने का दर्द झेल रही दो प्रसुताएं

झगड़े के बाद हुक्का पानी बंद होने का दर्द झेल रही दो प्रसुताएं

पाली। खैरवा गांव निवासी दो गर्भवती महिलाओं ने शनिवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि खैरवा गांव में गत दिनों हुए झगड़े के बाद उनके परिवार को ग्रामीणों के असहयोग का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपए देने के बाद भी गांव में उन्हें दूध, सब्जी आदि कुछ नहीं देते। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन सौंपते हुए खैरवा निवासी अफसाना पत्नी असलम कुरेशी व उसकी सास अस्मा बानो पत्नी समसुद्दीन कुरेशी ने बताया कि वे दोनों गर्भवती है। एक सात तथा दूसरी आठ माह के गर्भ से है। गांव में किसी तरह की खाद्यान सामग्री आदि उन्हें नहीं दी जा रही है। इससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि ग्रामीणों के असहयोग के चलते उन्हें गांव छोडक़र सोजत अपने रिश्तेदार के यहां रहना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व खैरवा गांव में पेड़ की टहनियां काटने को लेकर असलम पुत्र शमसुद्दीन कुरेशी व याकूब पुत्र गफुर बख्श के बीच विवाद हो गया था। इसमें असलम ने याकूब, उसके भाई इब्राहिम व याकूब की पत्नी गुड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया था। इसमें याकूब की अंगुलियां भी कट गई थी।

Home / Pali / झगड़े के बाद हुक्का पानी बंद होने का दर्द झेल रही दो प्रसुताएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो