scriptVIDEO : चुनाव के दौरान दो पक्ष भिड़े, परस्पर मामले दर्ज | Two parties quarrel during panchayat elections in Pali Rajasthan | Patrika News
पाली

VIDEO : चुनाव के दौरान दो पक्ष भिड़े, परस्पर मामले दर्ज

-पाली जिले के तखतगढ़ क्षेत्र के बंसत गांव का मामला
Two parties quarrel during panchayat elections in Pali :

पालीJan 21, 2020 / 03:13 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : चुनाव के दौरान दो पक्ष भिड़े, परस्पर मामले दर्ज

VIDEO : चुनाव के दौरान दो पक्ष भिड़े, परस्पर मामले दर्ज

पाली/पावा। जिले के तखतगढ़ क्षेत्र के बसंत गांव में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव के नामांकन भरवाने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच कोसेलाव चौकी प्रभारी रामसिंह को सौपी है।
तखतगढ़़ थाने के उपनिरीक्षक दुर्गाराम राणा ने बताया कि बाबा गांव निवासी वकील अमृत चौधरी पुत्र चिमना राम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सोमवार को बसंत गांव में वार्ड पंच पद के लिए आवेदन जमा कराने गया था। शाम को आवेदन जमा होने के बाद घर लौटते समय बसंत निवासी कैलाश शंकर पुत्र रूपाराम सुथार, शंकर दयाल पुत्र कैलाश शंकर, किशन शंकर पुत्र कैलाश शंकर सुथार, सुरेश सिंह पुत्र रूप सिंह, अशोक सिंह पुत्र रूप सिंह अशोक सिंह पुत्र हरिसिंह ने उनके साथ मारपीट की।
इसी प्रकार बसंत निवासी ने कृष्णपाल पुत्र कैलाश सुथार ने परस्पर मामला दर्ज करवाया कि बाबा गांव निवासी वकील अमृत लाल सहित 10 लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिससे हाथ फैक्चर हो गया। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच कोसेलाव चौकी प्रभारी रामसिंह को सौंप दी है।

Home / Pali / VIDEO : चुनाव के दौरान दो पक्ष भिड़े, परस्पर मामले दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो