scriptसुविधा के लिए निर्मित अण्डरपास बने जनता के लिए मुसीबत | Underpass built for convenience became a problem for the public | Patrika News
पाली

सुविधा के लिए निर्मित अण्डरपास बने जनता के लिए मुसीबत

– रेलवे प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
– ग्रामीणों के सहयोग से ज्ञापन दिया जाएगा।

पालीOct 17, 2019 / 11:31 am

Rajendra Singh Rathore

सुविधा के लिए निर्मित अण्डरपास बने जनता के लिए मुसीबत

सुविधा के लिए निर्मित अण्डरपास बने जनता के लिए मुसीबत

बाली। उपखण्ड क्षेत्र के खीमेल रेलवे स्टेशन से लेकर नाणा स्टेशन तक फाटकों के स्थान पर बने अधिकतर अण्डरपास आम जनता के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। रेलवे की फाटक बंद करने की जल्दबाजी ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन के सामने जनता की परेशानी को खत्म करना रेलवे के नकारात्मक रवैये के कारण एक चुनौती बन गया है। हाल ही उपखण्ड अधिकारी के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीनिधि बीटी की नियुक्ति से समस्या के स्थायी समाधान की जनता को उम्मीद जगी। यह मार्ग करीब 50 गांववासियों के लिए मुख्य मार्ग भी रेलवे प्रशासन ने बंद किया। इससे जनता परेशान हो रही है। उपखण्ड क्षेत्र के नाणा रेलवे स्टेशन के पास मुख्य आवागमन के लिए चामुण्डेरी से होकर सिरोही जिले को जोडऩे वाली सडक़ पर बनी फाटक को रेलवे ने हाल ही में बंद कर दिया है। उसकी जगह अण्डर पास से आवागमन प्रारंभ किया है। जो पूरी तरह से पानी व दलदल से भरा हुआ है। जिसमें से पानी निकालने का कार्य रेलवे प्रशासन ने प्रारंभ किया। सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटक बंद कर उनके स्थान पर अण्डरब्रिज प्रारंभ किए हैं। जिसमें चामुण्डेरी गांव के पास बने फाटक को बंद कर अण्डरब्रिज बनाया गया। उसमें दो वर्षों से पानी भरा हुआ था। अब उसमें करीब दो से तीन फीट तक दलदल जमी हुई है। रेलवे प्रशासन ने अण्डरपास बनते ही रेलवे फाटक को बिना स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लिए बंद कर दिए। जिससे किसान, पशुपालक व आम जनता परेशान है। मवेशी आए दिन रेलगाडिय़ों की चपेट में आ रहे हैं। रेलवे की जानकारी में सबकुछ होने के बावजूद भी रेलवे प्रशासन जनता की परेशानी से मुंह मोड रहा है। स्थानीय स्तर पर कई बार अनुरोध करने के बाद भी रेलवे महाप्रबंधक तक को ज्ञापन देने के बाद भी रेलवे प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। हाल ही में रेलवे ने मुख्य मार्ग पर भी आवागमन तीन दिनों से बंद कर दिया है। रेलवे अण्डरब्रिज का निर्माण भी तकनीकी दृष्टि से सही नहीं है। बसों के आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। आम जनता परेशान है। रेलवे प्रशासन के नकारात्मक रवैये को लेकर स्थानीय प्रशासन को
ग्रामीणों के सहयोग से ज्ञापन दिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के लिए सिर्फ रेलगाडियों का संचालन महत्वपूर्ण है। जनता की समस्याओं व कानून व्यवस्थाओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। जितने भी अण्डर पास बनाए हैं। वे आम जनता के लिए सुविधाजनक कम, दुविधाजनक ज्यादा है।
जसवंतराज मेवाड़ा, सरपंच, चामुण्डेरी

Home / Pali / सुविधा के लिए निर्मित अण्डरपास बने जनता के लिए मुसीबत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो