scriptVIDEO: कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के बाल पकड़ घसीटा, लात-घूसों से मारपीट कर गला दबाया, अस्पताल में भर्ती | VIDEO: Son dragged his old mother by her hair, beat her with kicks and strangled her, admitted in hospital | Patrika News
पाली

VIDEO: कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के बाल पकड़ घसीटा, लात-घूसों से मारपीट कर गला दबाया, अस्पताल में भर्ती

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खूनी गुड़ा गांव का है मामला

पालीMay 16, 2024 / 05:03 pm

Suresh Hemnani

VIDEO: कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के बाल पकड़कर घसीटा, लात-घूसों से मारपीट कर गला दबाया, अस्पताल में भर्ती

बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती घायल मूलीदेवी।

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खूनी गुड़ा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां को घर से निकालने के लिए उसे बाल पकड़कर घसीटा और लात और घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।
गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खूनी गुड़ा गांव निवासी मूली देवी पत्नी गणाराम चौधरी ने घायल हालत में बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा मोहन जो आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। घर से निकाल देता है। बुधवार को मोहन ने घर से निकालने के लिए उसके बाल पकड़कर घसीटा। उसके बाद अपने लात और घूसों से मारपीट की। गली दबाकर जान से मारने की को​शिश भी की। अन्य परिजन घर से बाहर गए हुए थे। परिजनों को जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गुड़ा एंदला थाने में बेटे मोहन के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुरुवार सुबह घायल मूली देवी का दूसरा बेटा रमेश उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया।

वृद्ध महिला के तीन बेटे व दो बेटियां है

घायल वृद्धा के दूसरे नम्बर के बेटे रमेश ने बताया कि हम तीन भाई व दो बहन है। सबसे बड़ातलसाराम दूसरे नम्बर पर मैं और तीसरे नम्बर पर मोहन है। दो बहने भी है। जिनकी शादी होकर वे ससुराल चली गई है।

Hindi News/ Pali / VIDEO: कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां के बाल पकड़ घसीटा, लात-घूसों से मारपीट कर गला दबाया, अस्पताल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो