scriptWard Parikrama : यहां सीवरेज लाइन नहीं, बारिश में घरों से निकलना मुहाल | Ward Parikrama : Lots of problems in ward eight of Pali city | Patrika News
पाली

Ward Parikrama : यहां सीवरेज लाइन नहीं, बारिश में घरों से निकलना मुहाल

वार्ड परिक्रमा @ 08 : वार्ड की लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त, सड़कों व नालियों की सफाई का अता-पता नही

पालीAug 08, 2022 / 07:06 pm

Suresh Hemnani

Ward Parikrama : यहां सीवरेज लाइन नहीं, बारिश में घरों से निकलना मुहाल

Ward Parikrama : यहां सीवरेज लाइन नहीं, बारिश में घरों से निकलना मुहाल

Ward Parikrama Pali City : पाली शहर के 65 वार्डों में आबाद जनता की पीड़ा को नजदीक से जानने और जिम्मेदारों तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए पत्रिका ने वार्ड परिक्रमा शुरू की है। इसमें सड़क, पानी, रोड लाइट, नाली-नाले, नियमित सफाई, पार्क, सीवरेज सहित अन्य कई समस्याओं से परेशान वार्डवासियों की पीड़ा को नगर परिषद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि समाधान की राह प्रशस्त हो सके।
पाली. वार्ड संख्या आठ के लोग भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। लेकिन, जिम्मेदार है कि ध्यान ही नहीं दे रहे। फिर पुनायता गांव में सीवरेज लाइन की समस्या हो या फिर, सड़कों की खस्ताहालत, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। आलम ये है पुनायता में सीवरेज लाइन नहीं होने से घरों का पानी भूखंडों व सड़कों पर फैल रहा है। चारभुजा नगर, मोहन नगर, चामुण्डा नगर, पुनायता गांव में सड़कें क्षतिग्रस्त है। इसके अलावा पुनायता गांव से रीको क्षेत्र की तरफ जाने वाला मुख्य नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। वार्ड में नियमित सफाई नहीं होती। वार्ड में सुलभ शोचालय नहीं बना है। ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। बिजली के तार झूल रहे हैं। जिससे हर पल करंट का खतरा रहता है। वार्डवासियों ने इन समस्याओं को लेकर कई बार जिला प्रशासन, नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों को अगवत करवाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
वार्ड आठ की कॉलोनियां व बस्तियां
चारभुजा नगर, मोहन नगर, चामुण्डा नगर, पुनायता मार्ग स्थित मेघा टाउन, हनुमान बगेची मार्ग नहर के पास के मकान, पुनायता औद्योगिक क्षेत्र, पुनायता गांव का पुरोहितों का बास, देवासियों को बास व बावरियों का बास की बस्तियां व कॉलोनियां वार्ड संख्या आठ में आती है।
पट्टे नहीं बन रहे
पुनायता गांव नगर परिषद की सीमा में आए काफी समय हो गया है। लेकिन गांव में रहने वाले वार्डवासियों के पट्टे नगर परिषद से नहीं बन पाए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है।
सड़कों से हादसे
वार्ड संख्या आठ की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बारिश का पानी भरा हुआ है। पैदल चलना भी मुश्किल होता है। क्षतिग्रस्त सड़कों से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। –अश्वनी कुमार, वार्डवासी
मच्छर पनप रहे
पुनायता गांव में नाले-नालियों की सफाई नहीं होती। जिसमें बारिश के पानी के साथ कचरा भरा हुआ है। मच्छर पनपते रहते हैं। घर के बाहर सड़क भी क्षतिग्रस्त है। –मीरादेवी देवासी, वार्डवासी
गंदगी के लगे हैं ढेर
मोहन नगर में काफी समय से सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। नाले-नालियों में कचरा जमा है। बारिश के समय सड़कों पर पानी का भराव बहुत रहता हैं। –नृसिंग कुमावत, वार्डवासी
रहता है जलभराव
बारिश के समय चारभुजा नगर, मोहन नगर व चाुमण्डा नगर में जलभराव रहता है। जिससे लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल सकते। सड़कों व नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है। –मिश्रीलाल रेणवा, वार्डवासी
वार्ड में लगा है समस्याओं का अंबार
वार्ड संख्या आठ पुनायता का गांव, चामुंडा नगर, चारभुजा नगर, मोहन नगर सहित पुनायता गांव जाने वाली मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त है। पुनायता का मुख्य नाला गांव के तालाब में जा रहा है। जिसे तालाब में गंदगी जमा हो रही है। पूरे वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। –मुल्तानसिंह राजपुरोहित, जनप्रतिनिधि
पौने तीन साल में करवाए कई कार्य
पौने तीन साल में वार्ड में कई कार्य करवाए। चारभुजा नगर में सीसी सड़क का निर्माण, चामुण्डा नगर में पार्क की चार दीवारी, पुनायत सरकारी स्कूल की चार दीवारी, बावरियों का बास में नालियों का निर्माण सहित कई कार्य करवाए हैं। पुनायता गांव से पुनायता औद्योगिक क्षेत्र जाने वाली सड़क का टेंडर हो चुका है। लेकिन ठेकेदार ने छह माह से सड़क किनारे कंकरीट डालकर रखी है। –लूणसिंह राजपुरोहित, पार्षद, वार्ड संख्या आठ
वार्ड में अब भी इन कामों की दरकार
● पुनायता गांव के रीको के नाले से जुड़ते मुख्य नाले को ठीक करवाना
● वार्ड की कई कॉलोनियों व बस्तियों की क्षतिग्रस्त सड़कों कस निर्माण करवाना
● क्षतिग्रस्त नाले-नालियों को ठीक करवाना
● सुभल शौचालय का निर्माण करवाना
● महिला स्नानघर का निर्माण करवाना
● पुनायता गांव में सीवरेज व 24 घंटा पेयजल योजना की पाइप लाइन डलवाना

Home / Pali / Ward Parikrama : यहां सीवरेज लाइन नहीं, बारिश में घरों से निकलना मुहाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो