scriptगांवों की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन, कई गांव पानी को तरसे | Water connection to people of city from pipeline of villages in Pali | Patrika News
पाली

गांवों की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन, कई गांव पानी को तरसे

– पाली शहर के निकट रावलवास, बालेलाव, उतवण, आकेली सहित कई गांवों में पेयजल संकट- सरकारी नल में नहीं आता पानी, महिलाएं तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर लाती है पानी

पालीJun 06, 2020 / 03:55 pm

Suresh Hemnani

गांवों की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन, कई गांव पानी को तरसे

गांवों की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन, कई गांव पानी को तरसे

पाली। पाली शहर के निकट दस गांव इन दिनों गर्मियों में पानी को तरस रहे हैं, इसके पीछे जलदाय विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। शहर के निकट दस गांवों में जाने वाली ग्रामीण पानी की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन जारी कर दिए गए। अब इन गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। शहर के निकट बसे रावलवास, उतवण, आकेली, बालेलाव, खैरवा, लाम्बिया, साकड़ावास, खातीखेड़ा, सदावास सहित आस-पास के दस गांवों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इनके हिस्से का पानी पाली शहर के लोग पी रहे है, जबकि शहरी पाइप लाइन अलग होनी चाहिए। अब इन गांवों में महिलाएं तीन से चार किलोमीटर दूर पैदल चलकर मटका भर पानी लाती है। इनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
सुबह उठते ही पानी की मशक्कत
शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से खैरवा जाने वाली रोड पर दस गांव आए हुए हैं। इन गांवों को लिए पानी की पाइप लाइन वर्षों पूर्व बिछाई गई थी। शहर के खैरवा रोड पर कई कॉलोनियां बस गई। इस पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन जारी कर दिए गए। इससे इन गांवों में जल संकट पैदा हो गया। अब गांव के लोगों के पास पीने के पानी के कुछेक कुएं ही बचे है, जो गांव से दूर है, महिलाएं करीब तीन किलोमीटर दूर जाकर पानी लाती है। सुबह उठते ही ग्रामीण पानी की मशक्कत में लग जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते समस्या हल नहीं हुई तो कलक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा।
अवैध कनेक्शन से गांवों में जल संकट
रावलवास गांव सहित आस-पास के गांवों में जल संकट है, अवैध कनेक्शन रास्ते में जारी कर दिए गए। गांव की पाइप लाइन से शहरवासियों को कनेक्शन दे दिए, समय रहते पानी की समस्या हल नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। – अचल सिंह, रावलवास, रावलवास
पानी का संकट, अब आंदोलन ही उपाय
पानी का गंभीर संकट है। सरकारी नल से पानी नहीं आता। ग्रामीण पीने का पानी कहां से लाएंगे, कई बार जलदाय विभाग में शिकायत कर दी, कोई सुनने वाला नहीं है। अब आंदोलन का ही सराहा लेना पड़ेगा। – गोपाल गुर्जर, सदावास
सर्वे करवाते हैं
इस खैरवा रोड पर सर्वे करवाया जाएगा, पानी कम क्यूं आ रहा है। इस सम्बंध में अधिकारियों व ग्रामीणों से बात कर समस्या का शीघ्र हल निकाला जाएगा। – योगेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग, पाली।

Home / Pali / गांवों की पाइप लाइन से शहरवासियों को पानी के कनेक्शन, कई गांव पानी को तरसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो