scriptमहिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप, बैंककर्मी घर आकर करते हैं अपशब्दों का उपयोग | Women have trouble filling loan installments during the Corona period | Patrika News
पाली

महिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप, बैंककर्मी घर आकर करते हैं अपशब्दों का उपयोग

-शहर में 60 महिलाओं के एक समूह ने आत्मनिर्भर बनने के लिए बैंकों से ले रखा है लोन

पालीMay 17, 2021 / 08:48 pm

Suresh Hemnani

महिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप, बैंककर्मी घर आकर करते हैं अपशब्दों का उपयोग

महिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप, बैंककर्मी घर आकर करते हैं अपशब्दों का उपयोग

पाली। पाली शहर में 60 महिलाओं का एक समूह है। जिसने बैंकों से लोन लेकर आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार शुरू किया। कोरोना के कारण अब उनको बैंकों के लोन की किस्त अदा करने में परेशानी हो रही है।
महिलाओं ने सोमवार को जिला कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कोरोना के कारण उनका काम बंद हो गया है। इस कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। घर का खर्च भी मुश्किल से चल रहा हैं। ऐसे में बैंककर्मी लोन की किस्तों को लेकर रोजाना बार-बार घर आते हैं और अपशब्दों का उपयोग करते हैं। वे घर के गहने व घर का सामान बेचकर भी किस्त भरने का कहते हैं।
जबकि कोरोना काल से पहले वे समय पर किस्त अदा कर रही थी। महिलाओं ने किस्त राशि में कोरोना काल के बाद कार्य शुरू होने तक किस्त राशि से राहत दिलाने का आग्रह किया। इस मौके मधु, ईशा, सुमन, गीता, रानी, कीर्ति, शांति देवी आदि मौजूद थी।

Home / Pali / महिलाओं ने ज्ञापन देकर लगाया आरोप, बैंककर्मी घर आकर करते हैं अपशब्दों का उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो