scriptकोर्ट का फैसला : हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास | Youth imprisoned for life for murder in Pali | Patrika News
पाली

कोर्ट का फैसला : हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास

-पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र के दौलपुरा गांव में हत्या का मामला

पालीJan 15, 2021 / 08:54 pm

Suresh Hemnani

कोर्ट का फैसला : हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास

कोर्ट का फैसला : हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास

पाली/सुमेरपुर। अपर सेशन न्यायाधीश सुमेरपुर शैलकुमारी सोलंकी ने छह वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपित रमेशकुमार पुत्र पेमाराम सीरवी को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। जबकि इसी मामले में एक युवक को संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त किया है।
सुमेरपुर के दौलपुरा गांव में गत 16 जून 2014 को नवाराम सीरवी पर हमला हुआ था। इसमें रमेश कुमार पुत्र पेमाराम सीरवी निवासी जवाली, पेमाराम सीरवी और मुकेश कुमार पुत्र गलाजी माली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। नवाराम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में तखतगढ़ थाने में 17 जून 2014 को परिवादी दीपाराम सीरवी ने आरोपितों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किए। न्यायालय में अपर लोक अभियोजक नरेश शर्मा और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश शैलकुमारी सोलंकी ने अपना निर्णय सुनाने हुए मुख्य आरोपित रमेश कुमार पुत्र पेमाराम सीरवी निवासी जवाली को दोषी करार देते हुए पांच हजार के आर्थिक दंड के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Home / Pali / कोर्ट का फैसला : हत्या के आरोपी युवक को आजीवन कारावास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो