यहां पंचायतराज जनप्रधिनिधियों ने कर दिया साधारण सभा का बहिष्कार...जानें कारण
पालीPublished: Jun 09, 2023 10:48:05 pm
साधारण सभा


यहां पंचायतराज जनप्रधिनिधियों ने कर दिया साधारण सभा का बहिष्कार...जानें कारण
पाली. जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा का जिला परिषद सदस्यों ने बहिष्कार कर दिया। इससे बैठक नहीं हो सकी। बाद में राजस्थान जिला परिषद संघर्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को 11 सूत्री मांगाें का ज्ञापन सौंपा।जिला संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा के नेतृत्व में एडीएम को सौंपे ज्ञापन में उन्हाेंने कई मांगें रखी। जिसमें प्रति सदस्यों को क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 25 लाख का बजट आवंटन, मासिक वेतन, उप जिला प्रमुख को 90 कार्य दिवस वाहन की सुविधा, टोल फ्री, इत्यादी सुविधाओं की मांग प्रमुख है।