scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, सरकार को याद दिलाया वचन, जानिए फिर क्या हुआ | Anganwadi center vacant and NRC | Patrika News
पन्ना

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, सरकार को याद दिलाया वचन, जानिए फिर क्या हुआ

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, सरकार को याद दिलाया वचन, जानिए फिर क्या हुआ

पन्नाFeb 25, 2019 / 11:19 pm

Bajrangi rathore

Anganwadi center vacant and NRC

Anganwadi center vacant and NRC

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महासंघ की जिला इकाई ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क में धरना-प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित किए जान का वचन भी याद दिलाया गया।
जिलेभर से आईं सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चित्रकूट घटना एवं पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जिलाध्यक्ष प्रिया द्विवेदी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यक्रम में प्रिया द्विवेदी ने कहा, नवगत सरकार के वचन पत्र में उल्लेेखित नियमितीकरण के वचन को सरकार संवेदनशीलता के साथ पूरा करे।
धरना-प्रदर्शन के उपरान्त कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिन मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया गया है उनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकीय सेवक घोषित कर नियमित करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा प्रदान करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10 वर्ष के कार्यानुभव के आधार पर वर्ष 1997 के आदेशानुसार पर्यवेक्षक के पद की पात्रता प्रदान करने।
मिनी आंगनबाड़ी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को महाराष्ट्र सरकार की तरह ग्रीष्मावकाश व दीपावली पर्व पर बोनस प्रदान करने, आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह की 5 तारीख को प्रदान की जाए तथा विगत तीन माह से लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र प्रदान किया जाए।

Home / Panna / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार, सरकार को याद दिलाया वचन, जानिए फिर क्या हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो