scriptशहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रही बप्पा की धूम, पन्ना जिले में धूमधाम से मनाया गया पर्व | ganesh utsav celebration in panna | Patrika News
पन्ना

शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रही बप्पा की धूम, पन्ना जिले में धूमधाम से मनाया गया पर्व

शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रही बप्पा की धूम, पन्ना जिले में धूमधाम से मनाया गया पर्व

पन्नाSep 23, 2018 / 12:30 pm

Bajrangi rathore

ganesh utsav celebration in panna

ganesh utsav celebration in panna

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। बप्पा की धूम शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक रही। अंतिम दिन जगह-जगह हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। गणेशोत्सव के अंतिम दिन में पूजा-अर्चना के साथ ही महाआरती की जा रही है। कहीं मानस पाठ का आयोजन किया हो रहा है तो कहीं पर देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। इसके साथ ही पंडालों में भंडारे का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है।
आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर

इसमें बड़ी संख्या में आसपास के लोग हिस्सा ले रहे हैं। नगर के बड़े गणेशजी मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ मानस पाठ का आयोजन शुरू हुआ। समापन रविवार को होगा। इसके बाद हवन-पूजन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आयोजन समिति की ओर से बताया गया, गणेश चतुर्थी से प्रतिदिन मंदिर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अमानगंज में भंडारा

मटकी चौराहा में नीलकमल दुर्गा उत्सव समिति की ओर से 22 वर्षों से गणपति की प्रतिमा स्थापित की जाती है। यहां महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें गणपति को मोदक का भोग लगाया गया। महाआरती में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल तैनात था। महाआरती के बाद भजन संध्या का कार्यकम और कन्याओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं भंडारा का भी आयोजन किया गया।
बृजपुर और सिरसी पटना में भी आयोजन

पहाड़ीखेड़ा में पुलिस थाना के पास स्थित गणपति प्रतिमा के समक्ष भंडारे का आयोजन किया गया। इनमें आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। भंडारे में शामिल होने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया है। इसके साथ ही सिरसी पटना के जानकी रमण मंदिर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस अवसर पर यहां कन्या एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन किया गया।

Home / Panna / शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रही बप्पा की धूम, पन्ना जिले में धूमधाम से मनाया गया पर्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो