scriptईमानदारी की मिसाल : सडक़ पर मिले 10  हजार रुपए लौटाए …यहां पढ़े पूरी खबर | honest boy story | Patrika News
पन्ना

ईमानदारी की मिसाल : सडक़ पर मिले 10  हजार रुपए लौटाए …यहां पढ़े पूरी खबर

मोबाइल निकालते समय गिर गया था सहायक लोक अभियोजक का लिफाफा

पन्नाJan 21, 2019 / 03:21 am

Bajrangi rathore

honest boy story

honest boy story

पवई. मप्र के पन्ना जिले में सहायक लोक अभियोजक का सडक़ पर गिरा दस हजार रुपए से भरा लिफाफा दुकान पर काम करने वाले युवक ने लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। लिफाफा लौटाने वाले बढ़ई मोहल्ला निवासी राजू की ईमानदारी की दिनभर चर्चा रही।
जानकारी के अनुसार, विनोद विश्वकर्मा की फर्नीचर दुकान पर काम करने वाला राजू रोज की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के बाहर लिफाफा पड़ा था। उसने लिफाफा खोले बिना ही मकान मालिक दीपक सोनी को यह कहते हुए पकड़ा दिया। दीपक ने लिफाफा खोला तो उसमें 10,200 रुपए मिले। बाद में उन्हें पता चला कि लिफाफा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी दिनेश खरे का है। रात में जेब से मोबाइल निकालने के दौरान गिर गया था। लिफाफा पूरी रात सडक़ पर पड़ा रहा। सुबह फर्नीचर दुकान खोलते समय राजू रजक को मिला। राजू के ईमानदारी पर प्रसन्न होकर एडीपीओ खरे ने उसे 500 रुपए इनाम के रूप में दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो