scriptMP के इस जंगल में मिलीं हीरे की अवैध खदानें | Illegal mining of diamonds in panna | Patrika News
पन्ना

MP के इस जंगल में मिलीं हीरे की अवैध खदानें

सीसीएफ छतरपुर के नेतृत्व में देवेंद्रनगर रेंज क्षेत्र में छापामारी
 

पन्नाJun 14, 2018 / 03:04 am

Pushpendra pandey

panna illegal Diamond Mine

panna illegal Diamond Mine

पहाड़ीखेरा. सीसीएफ छतरपुर के नेतृत्व में वन विभाग अमले ने बुधवार दोपहर देवेंद्रनगर रेंज के भिलसांय हार में चल रहीं अवैध हीरा खदानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक हीरा खदानें पाई गईं। इन खदानों को जेसीबी और अर्थमूविंग मशीनों द्वारा भारी-भरकम क्षेत्र में खोदा गया था। इसमें विभाग के स्थानीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। अधिकारियों के दल को देखते ही खदानों में काम कर रहे सैकड़ों की संख्या में लोग भाग गए। अधिकारियों द्वारा खदानों की नापजोख भी की गई है।
वनकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल
गौरतलब है कि पहाड़ीखेरा में बृहस्पिति कुंड से लगे भिलसांय हार वन विभाग का क्षेत्र है। इसके बाद भी यहां बीते कई महीनों से हीरे की खदानों का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। खदानों को खोदने के लिए भारी भरकम जेसीबी और अर्थमूविंग मशीनों का उपयोग किया गया था। जिससे इस कार्य में वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बनी है। मामले की कई बार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिकायत की गई थी। इसी को लेकर बुधवार को सीसीएफ के नेतृत्व वाली वनविभाग की टीम द्वारा दोपहर में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से भी अधिक खदानें संचालित होना मिलीं। एक डीजल पंप रखा पाया गया।

खेतों में डंप कर लिया हीरे की चाल
यहां अवैध रूप से हीरे की खदानों का संचालन करने वाले लोगों द्वारा खदानों से निकलने वाली हीरे की चाल को खदान क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित तरीके से खेतों में डंप कर लिया गया है। जिससे बारिश होने की स्थिति में इस चाल की धुलाई कराकर हीरे निकाले जा सकें। इससे खदान क्षेत्रों में हीरे की चाल नहीं पकड़ी गई है। मामले में वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराए जाने की जरूरत है। अवैध खदानों को लेकर वनकर्मियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

Home / Panna / MP के इस जंगल में मिलीं हीरे की अवैध खदानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो