scriptएमपी के इस जिले में कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई से मचा हड़कंप | In this district of MP were doing illegal transport of sand | Patrika News
पन्ना

एमपी के इस जिले में कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई से मचा हड़कंप

एमपी के इस जिले में कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई से मचा हड़कंप

पन्नाJun 25, 2019 / 01:17 am

Bajrangi rathore

In this district of MP were doing illegal transport of sand

In this district of MP were doing illegal transport of sand

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के सिमरिया क्षेत्र में रेत का अवैध रूप से परिवहन करने के मामले में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजस्व एवं पुलिस विभाग को जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत कोलकरहिया में व्यारमा नदी के घाट पर अवैध रूप से रेत खनन कर दमोह जिले की ओर ले जाया जा रहा है।
जानकारी के बाद दबिश देकर 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। कार्रवाई के बाद वाहनों को पुलिस सुपुर्दगी में दे दिया गया। जब्त वाहन अधिकांश दमोह जिले के थे। कार्रवाई में तहसीलदार सिमरिया पीएन सिंह, हल्का पटवारी दीपक सिंह ठाकुर, पटवारी फेरन सिंह, पटवारी हरिराम लोध, पटवारी सतीश गुप्ता, पप्पू प्रजापति, बृजेश दहायत, गिरधारी पटेल, रामऔतार पटेल, रमेश पटेल आदि का योगदान रहा।
ज्ञात हो कि पन्ना जिले में लगातार अवैध रूप से रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जिम्मेदारों के उदासीन रवैए क कारण रेत का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इस कारोबार के कारण शासन को करोड़ों की राजस्व की क्षति होती है।

Home / Panna / एमपी के इस जिले में कर रहे थे रेत का अवैध परिवहन, कार्रवाई से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो