scriptमालवाहक में सवार थे 25 लोग, दो लोगों से तीन लाख जब्त, जानिए अन्य से क्या मिला | loksabha election in panna district | Patrika News
पन्ना

मालवाहक में सवार थे 25 लोग, दो लोगों से तीन लाख जब्त, जानिए अन्य से क्या मिला

मालवाहक में सवार थे 25 लोग, दो लोगों से तीन लाख जब्त, जानिए अन्य से क्या मिला

पन्नाApr 27, 2019 / 12:32 am

Bajrangi rathore

loksabha election in panna district

loksabha election in panna district

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र में कटनी से मोहंद्रा जा रहे मालवाहक वाहन को रात करीब साढ़े 11 बजे शाहनगर बैरियर के पास बस स्टैंड में रोकवाया गया। वाहन में करीब 25 लोग सवार थे। जांच टीम जब वाहन सवार लोगों की जांच कर रही थी तभी दो लोग भीड़ से अलग होकर भागने की फिराक में पकड़े गए।
दोनों के पास से 3 लाख रुपए से अधिक जब्त किए गए हैं। वाहन में कुछ और लोग जो 50 हजार या उससे कम रुपए लिए थे उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। रात करीब साढ़े 11 बजे से शुरू हुई जब्ती की कार्रवाई रात दो बजे तक चली। जानकारी के अनुसार माल वाहक वाहन क्रमांक एमपी 20 बीटीसी 6074 कटनी से शाहनगर होते मोहंद्रा जा रही थी। उसमें करीब 20 लोग सवार थे।
कटनी से वाहन शाहनगर पहुंचा ही था कि रात करीब साढ़े 11 बजे लोकसभा चुनाव को लेकर तैनात एसएसटी और एसएफटी की संयुक्त जांच टीम ने शाहनगर बैरियर के पास वाहन को रुकवाया। टीम की ओर से वाहन में सवार एक-एक व्यक्ति के सामान की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान दो लोग भीड़ से अलग होकर भागने की फिराक में थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया।
पकड़े गए लोगों में खुशीलाल पिता मिजाजी लाल खारा जमनी थाना पवई के पास 1 लाख 52 हजार 116 रुपए पाए गए। हालांकि उसके पास रुपयों से संबंधित रसीद मौजूद थी और जमीन संबंधी दस्तावेज भी थे। इसके बाद भी उसके रुपए जब्त कर लिए गए। दूसरा युवक शंकर दयाल गुप्ता स्व. लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता निवासी खारा जमीन थाना पवई के पास से 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि पाई गई।
बताया गया कि इसके द्वारा रुपयों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। दोनों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में आरपी अरजरिया, राघवेन्द्र प्रधान, राज बहादुर एवं एसएफटी टीम में भूपत प्रसाद तिवारी, चतुर सिंह प्रधान, महेश चौहान आदि मौजूद रहे।
पूर्व में भी जब्त किए गए हैं रुपए

इससे पूर्व भी आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान बड़ी संख्या में नोटों को जांच टीम ने जब्त किया है। विधानसभा चुनाव के समय सबसे अधिक रुपए रैपुरा क्षेत्र की टीम द्वारा पकड़े गए थे। इसके साथ ही चुनावी जांच के दौरान दो ट्रक शराब पकड़ी जा चुकी है।
एक ट्रक शराब विस चुनाव के बाद पकड़ी गई थी, जबकि दूसरा ट्रक कुछ दिनों पूर्व ही पकड़ा गया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की सख्ती के साथ जांच की जा रही है। जिससे इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

Home / Panna / मालवाहक में सवार थे 25 लोग, दो लोगों से तीन लाख जब्त, जानिए अन्य से क्या मिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो