scriptपन्ना की पहचान महामति प्राणनाथ, सरकार ने जारी किया डाक टिकट | Mahamati Prannathji Temple in Panna | Patrika News
पन्ना

पन्ना की पहचान महामति प्राणनाथ, सरकार ने जारी किया डाक टिकट

पन्ना की पहचान महामति प्राणनाथ, सरकार ने जारी किया डाक टिकट

पन्नाJan 25, 2019 / 11:15 pm

Bajrangi rathore

Mahamati Prannathji Temple in Panna

Mahamati Prannathji Temple in Panna

पन्ना। मप्र के पन्ना जिलेवासियों को मिली खुशखबरी। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के मालवंकर हॉल में शुक्रवार को महामति प्राणनाथ पर आधारित डाक टिकट का लोकार्पण किया गया। भारत सरकार द्वारा जारी डाक टिकट का लोकार्पण संचार व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों का स्वागत किशोर श्रीवास्तव, नीलू शर्मा, धीरेंद्र सिंह परमार, प्रकाश शर्मा, यशराज बुंदेला ने किया। मंत्री मनोज सिन्हा ने महामति प्राणनाथ की विश्व को देन व उनके आध्यत्मिक ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए डाक टिकट को भारत सरकार की ओर से महामति प्राणनाथ के अनुयायियों को समर्पित करने की घोषणा की।
सांसद प्रहलाद पटेल ने महामति प्राणनाथ व डाक टिकट को बुंदेलखंड के लिए उपलब्धि बताया। मोहन प्रियाचार्य ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम को धर्मगुरु डॉ. दिनेश पंडित, सूरत के महंत सूर्य नारायण, जामनगर के महाराज कृष्णमणी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, सदानंद महाराज, श्यामानंद महाराज आदि की उपस्थिति रही।
गौशाला के लिए भूमिपूजन कल

महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी 27 जनवरी को गोविंदधाम आश्रम व गौशाला गुनौर का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे आश्रम परंपरा व गुरुकुल शिक्षा प्रणाली पर सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक प्रवचन देेंगे। सुबह 8 बजे से आश्रम एवं गौशाला का शुभारंभ करेंगे।
महेशानंद महाराज व स्वामी स्वात्मबोधानंद महाराज एवं महंत रामप्रिय बालकदास महाराज की विशिष्ट उपस्थिति में संत सम्मेलन होगा। इसी दिन कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक राष्ट्र भक्ति से सराबोर कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

Home / Panna / पन्ना की पहचान महामति प्राणनाथ, सरकार ने जारी किया डाक टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो