scriptमंदसौर की तीर्थयात्री बस पन्ना में पलटी, एक की मौत, दो दर्जन पहुंचे अस्पताल | Mandsaur pilgrims turn flat in Panna, one dies, two dozen hospital | Patrika News
पन्ना

मंदसौर की तीर्थयात्री बस पन्ना में पलटी, एक की मौत, दो दर्जन पहुंचे अस्पताल

मंदसौर की तीर्थयात्री बस पन्ना में पलटी, एक की मौत, दो दर्जन पहुंचे अस्पताल

पन्नाJun 08, 2019 / 01:12 am

Bajrangi rathore

 Mandsaur pilgrims turn flat in Panna, one dies, two dozen hospital

Mandsaur pilgrims turn flat in Panna, one dies, two dozen hospital

पन्ना। मप्र प्रदेश के मंदसौर जिले से ३२ तीर्थयात्रियों को लेकर निकली बस बीती रात वापस मंदसौर लौटने के दौरान पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनगढ़ी के समीप पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगने के कुछ ही समय बाद डायल 100 और 108 एम्बूलेंस वाहन मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
दो गंभीर रूप से घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मां भगवती यात्रा संघ मंदसौर की बस क्रमांक आरजे 09 पीए 5600 मंदसौर से 32 यात्रियों को लेकर 11 मई को चारों धाम की यात्रा पर निकली थी। यह तीर्थ यात्रा 9 जून को पूरी होनी थी।
तीर्थयात्रियों से भरी बस गुरुवार की रात चित्रकूट से सतना होते हुए पन्ना से उज्जैन जा रही थी। रात करीब ११ बजे बस मोहनगढ़ी के समीप पहुंची ही थी कि क्रासिंग के दौरान अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। तीर्थ यात्रियों में से कुछ लोगों ने डायल 100 और एम्बूलेंस 108 को घटना की जानकारी दी। इस दौरान राहगीरों में से कुछ लोगों ने कोतवाली पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।
शीघ्र पहुंची सहायता

बस के पलटने के कुछ ही मिनट बाद मौके पर डायल 100 और एम्बूलेंस 108 वाहन पहुंच गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इससे तुरंत बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया। जिन लोगों को बस से निकाला जा रहा था उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा था।
हादसे की सूचना के बाद जिला अस्पताल में भी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अतिरिक्त अन्य डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को बुला लिया गया था। अस्पताल में घायलों के पहुंचने का क्रम देर रात तक चलता रहा। घटना स्थल जिला अस्पताल से नजदीक होने के कारण तुरंत वाहन सहायता पहुंच गई और शीघ्र घायलों को इलाज मिलना शुरू हो गया।
हादसे में ये हुए घायल

हादसे के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए रसोई बनाने का काम करन वाले सहायक पंकज पिता रतनलाल (२६) निवासी मंदसौर की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन यात्री घायल हुए थे। घायलों में दो की हालत गंभीर थी, उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जो लोग घायल हुए हैं उनमें बाबू सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी मंदसौर (55), प्रेमलता पति विष्णु प्रसाद निवासी मंदसौर (65) गीता बाई पति राधेश्याम (60), कलावती पति बाबू सिंह निवासी मंदसौर (50), राधेश्याम निवासी उड़ीसा, भूरीदेवी पति धर्मदास निवासी इंदौर (58), कलाबाई पति सेवाराम (55) निवासी खरगौन, सकुबाई पति तुलाराम निवासी कुरावत खरगौन, अम्बालाल पिता रामलाल निवाशी मंदसौर।
कम्बुबाई पति अम्बालाल, मदन बाई पति नंदा लाल (65) निवासी नीमच, कलावती पति दिलीप कुमार (54) निवासी मंदसौर, मोहन पिता लक्ष्मण (60) निवासी झिगड़ी खरगौन, गीताबाई पति मोहन (55), सेवाराम पिता रतन कुरावत (63) निवासी खरगौन , तुलाराम पिता देवरी (58) निवासी खरगौन, रामलाल पिता शांतिलाल (25) निवासी मंदसौर शामिल हैं। दिलीप कुमावत सहित दो को रीवा रेफर किया गया है।

Home / Panna / मंदसौर की तीर्थयात्री बस पन्ना में पलटी, एक की मौत, दो दर्जन पहुंचे अस्पताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो