पन्नाPublished: May 14, 2023 03:57:24 pm
Subodh Tripathi
मां ने कहा - ऐ गरीबी... देख तेरा मुंह काला हो गया, तू मेरी दहलीज पर बैठी रही मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया।
पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के देवगांव निवासी संतोष पटेल ग्वालियर जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। वे बताते हैं कि उनकी मांग मां गोल्हूबाई भले ही पढ़ी लिखी नहीं हैं लेकिन उन्होंने पढ़ाई के महत्व को समझा। बेटों की पढ़ाई में लापरवाही पर बेहद सख्त रहीं। माता-पिता के संघर्ष की बदौलत ही वे डीएसपी बन पाए हैं।