scriptMother's Day, Gwalior DSP Santosh Patel Panna | मां ने कभी नहीं किए महिलाओं वाले शौक, लेकिन बेटे को बना दिया डीएसपी | Patrika News

मां ने कभी नहीं किए महिलाओं वाले शौक, लेकिन बेटे को बना दिया डीएसपी

locationपन्नाPublished: May 14, 2023 03:57:24 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

मां ने कहा - ऐ गरीबी... देख तेरा मुंह काला हो गया, तू मेरी दहलीज पर बैठी रही मेरा बेटा पुलिसवाला हो गया।

मां ने कभी नहीं किए महिलाओं वाले शौक, लेकिन बेटे को बना दिया डीएसपी
मां ने कभी नहीं किए महिलाओं वाले शौक, लेकिन बेटे को बना दिया डीएसपी

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के देवगांव निवासी संतोष पटेल ग्वालियर जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। वे बताते हैं कि उनकी मांग मां गोल्हूबाई भले ही पढ़ी लिखी नहीं हैं लेकिन उन्होंने पढ़ाई के महत्व को समझा। बेटों की पढ़ाई में लापरवाही पर बेहद सख्त रहीं। माता-पिता के संघर्ष की बदौलत ही वे डीएसपी बन पाए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.