scriptवाहन चेकिंग से घबराए चालक, कइयों ने बदल लिया रास्ता | Nervous driver with vehicle checking, many changed way | Patrika News
पन्ना

वाहन चेकिंग से घबराए चालक, कइयों ने बदल लिया रास्ता

वाहन चेकिंग से घबराए चालक, कइयों ने बदल लिया रास्ता

पन्नाJun 20, 2019 / 01:22 am

Bajrangi rathore

 Nervous driver with vehicle checking, many changed way

Nervous driver with vehicle checking, many changed way

पन्ना। मप्र के पन्ना जिले में यातायात पुलिस ने बुधवार को देवेंद्रनगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर बाइक को जब्त किया गया है, जबकि दो ऑटो ओवरलोड होने पर जब्त किए गए हैं। चेकिंग के दौरान कुल 50 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर 27,500 रुपए समन शुल्क वसूला गया है।
यातायात थाना प्रभारी ज्योति दुबे ने बताया, ऑटो, बस, ट्रक एवं बाइक की चेकिंग की गई। चेकिंग दौरान 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 27,500 समन शुल्क वसूल किया गया।

नशे में बाइक चलाते पाए जाने पर जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त 2 ऑटो को ओवरलोडिंग पर जब्त किया गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान सुनील पांडेय, उमाशंकर, विक्रम, दिलीप, अमरदीप, सुमेर, मनीष आदि उपस्थित रहे।
मासिकवार जानकारी नहीं भेजने पर तीन दुकानदारों को नोटिस

पवई में नकली खाद-बीज बिकने की आशंका को लेकर जिला व तहसील स्तर पर कृषि संबंधी सामग्री के विक्रेताओं के दुकानों की जांच की जा रह है। नगर की तीन दुकानों प्रज्ञा कृषक सेवा केन्द्र, अयांश इंटरप्राइजेज एवं मेसर्स सतीश पटेल कृषि सेवा केन्द्र का निरीक्षण दल नायब तहसीलदार आस्था चढ़ार, एसएडीओ आरके मौर्य, बीटीएम निलय सक्सेना एवं सदर पटवारी ने किया।
निरीक्षण में मासिकवार जानकारी संबंधित कार्यालय को नहीं भेजना, स्टॉक पंजी का नियमित संधारण नहीं करना, कंपनीवार सूची अनुसार दुकानों में संधारण एवं रसीद कट्टा पर क्रेता-बिक्रेता के हस्ताक्षर नहीं कराए जाने संबंधी कमियां पाई गईं। इस पर इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस के अंदर रिकॉर्ड संधारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Home / Panna / वाहन चेकिंग से घबराए चालक, कइयों ने बदल लिया रास्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो