scriptपुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआइआर | Police filed FIR against four people for violation of section 144 | Patrika News
पन्ना

पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआइआर

जिले में लॉकडाउन का असर

पन्नाMar 28, 2020 / 10:45 pm

Anil singh kushwah

gwalior people charged on police of misbehaving

gwalior people charged on police of misbehaving

पन्ना. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों के वाहन भी जब्त किए गए हैं। एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि धारा 144 और लॉकडाउन की अवहेलना व बिना कारण घूमते मिलने पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज कर एक बाइक व एक मिनी माल वाहक वाहन पकड़ा गया है।
कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने 27 मार्च को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 बाइक जब्त कर चालक रामसनेही पिता चिरौजी लाल अहिरवार के विरुद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 आईपीसी और 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। दूसरा मामला शाहनगर थाने में दर्ज किया गया है। इनमें शाहनगर निवासी गौरव जार पिता सुरेंद्र जार (27 ) के विरुद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सिमरिया सुनवानी में भी अपराध दर्ज
सिमरिया निवासी रामकृपाल पिता दरबारी लाल के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इसी प्रकार से सुनवानी थाना में मिनी मालवाहक के चालक हफीज खां पिता फैजल खां निवासी रंगरेज मोहल्ला अमानगंज के विरुद्ध अपराध कायम कर वाहन जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों प्रकरण न्यायालय में पेश करेगी। एसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने व उल्लंघन करने पर इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी।

Home / Panna / पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन पर चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआइआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो