scriptपन्ना-अजयगढ़ में रेत तस्करी करते दो दर्जन वाहन पकड़े | Sand smuggling in panna | Patrika News

पन्ना-अजयगढ़ में रेत तस्करी करते दो दर्जन वाहन पकड़े

locationपन्नाPublished: Oct 23, 2019 05:46:56 pm

Submitted by:

Pushpendra pandey

रेत की ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन पर कार्रवाई

Sand smuggling in panna

Sand smuggling in panna

पन्ना/अजयगढ़. रेत का अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग पर पुलिस ने एक एलएनटी मशीन सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रक-डंपर, दो ट्रैक्टर व एक एनएलटी मशीन जब्त की है। थाना प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि रेत के ओवरलोडिंग व अवैध भंडारण व परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। इस आधार पर पुलिस ने अजयगढ़ क्षेत्र में रेत तस्करी के प्रमुख रास्तों पर टीम लगाकर रात में आधा दर्जन ट्रक व डंपर पकड़ लिए। जब्त किए गए ओवर लोडवाहनों में से डंपर क्रमांक एमपी 35 एचए 0317, एमपी19 जीए 26 35 , एमपी 35 एचए 0471, एमपी 35 एचए 0435, एमपी 35 एचए 038 9 व एक अन्य वाहन को क्षमता से अधिक रेत भरे होने पर पकड़ा गया है। डंपरों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं ट्रैक्टर (एमपी 35 एए 7086) और एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर जब्त किया गया है। दोनों ट्रैक्टरों के प्रकरण कायम कर खनिज विभाग को सौंप दिए गए।

जिगनी से एलएनटी मशीन जब्त
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए जिगनी में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सुबह 4 बजे एक एलएनटी मशीन जब्त की है। बताया कि इसके जरिए रेत निकासी कर ट्रक के जरिए अवैध परिवहन कराने की शिकायत मिली थी। मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार एवं चंदौरा चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुच गए। जहां पर एक ट्रक क्रमांक यूपी 71 टी 6375 अवैध रूप से भरा मिला। मौके पर एक एलएनटी अवैध रूप से रेत भरते मिली। एलएनटी का चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकड़ लिया गया। ट्रक योगेश सिंह निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से रेत से भरे ट्रक एवं एक एलएनटी मशीन को पकड़कर चंदौरा चौकी में रखा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी डीके सिंह, सुशील शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, खेमचंद्र, मिलन, राकेश बघेल सहित राजस्व पुलिस अमला साथ रहा।
Sand smuggling in panna
IMAGE CREDIT: patrika
एक दर्जन से अधिक ओवरलोड डंपर कार्रवाई
कोतवाली पुलिस को सुबह करीब 3 से 4 के बीच सूचना प्राप्त हुई की रेत से भरे ओवरलोड ट्रक व डंपर अजयगढ़ तरफ से पन्ना की ओर आ रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने यातायात व कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर सूचना की तस्दीक करने के लिए रवाना किया। मांझा बेरियल से दहलान चौकी तक रेत से ओवरलोड ट्रक एवं डंपर मिले। जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी। कुल 13 ट्रक एवं डंपर पकड़े गए। इनमें कुछ सतना एवं कुछ पन्ना के है। तौल कराने पर सभी ट्रक व डंपरों में क्षमता से अधिक रेत लोड मिली। जिस पर करीब 80 हजार समन शुल्क वसूला। कार्रवाई में में थाना प्रभारी कुजूर के अतिरिक्त जीपी तिवारी , रामकृष्ण पांडेय, सज्जन प्रसाद, वृशकेतु रावत ,सर्वेंद्र कुमार, राजेश सिंह, सुनील पांडे, उमाशंकर सिंह, विक्रम बागले, सुनील मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Sand smuggling in panna
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो