scriptकलेक्टर ने किलकिला फीडर नहर का किया निरीक्षण, बोले रहवाशी हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई | Say, remove the encroachment, then action will be taken | Patrika News
पन्ना

कलेक्टर ने किलकिला फीडर नहर का किया निरीक्षण, बोले रहवाशी हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई

नहर निर्माण के साथ जल संग्रहण की करें व्यवस्था

पन्नाDec 08, 2019 / 06:55 pm

Anil singh kushwah

Permanent encroachment removed from textile factories

Permanent encroachment removed from textile factories

पन्ना. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा नगर के पेयजल प्रदाय से जुड़े दो तालाबों में बरसात का पानी भरने के लिए पूर्व से बनाई गयी व्यवस्था को पुनर्जीवित करने का कार्य प्रारंभ कराया गया है। इन दोनों तालाबों में बारिश का पानी भरने के लिए किलकिला फीडर नहर के पुनर्जीवन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कार्य एवं नहर का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने कार्य करा रहे मुख्य कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि मैदानी एवं पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले पानी को नहर में एकत्र करने के लिए संरचनाएं विकसित की जाएं। जिससे बारिश का बहकर नष्ट होने वाले पानी को तालाबों में भंडारित किया जा सके।
नहर के पुनर्जीवन का कार्य प्रारंभ
नहर का पुराव एवं अतिक्रमण होने के कारण बारिश का पानी तालाबों में न पहुंचने के कारण जहां एक ओर बरसात का पानी बहकर नदी में चला जाता है। वहीं बरसाती पानी लोगों को क्षति पहुंचाता है। इन सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा नहर के सर्वे कराने के साथ-साथ पूरी कार्ययोजना तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित की गयी थी। अब नहर के पुनर्जीवन का कार्य प्रारंभ है।
नगर के सौन्दर्यीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें
कलेक्टर ने समय-समय पर नगर भ्रमण के दौरान नगर के विभिन्न चौराहों और मार्गों का अवलोकन किया गया। उन्होंने आज किलकिला फीडर जाने के दौरान नगर के चौराहे और मुख्य मार्ग का अवलोकन किया गया। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओपी. दुबे को निर्देश दिए कि नगर का सौन्दर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।
हटवाएं अतिक्रमण
उन्होंने निर्देश दिए कि नगर के मुख्य मार्गों पर बने डिवाइडरों पर ऑयल पेंट कराने के साथ मध्य में लगे वृक्षों की कटाई का कार्य कराया जाए। नगर के प्रत्येक चौराहे एवं सड़कों के किनारे रखी अस्थाई दुकानों की वीडियो ग्राफी कराई जाए। चौराहे पर सफाई करने के साथ चौराहे को व्यवस्थित करें। सड़कों और चौराहों पर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। लावारिस रखे हुए डिब्बों को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ सड़कों के किनारे/मध्य में लगे संकेतकों को ठीक कराने के साथ-साथ उनमें ऑयल पेंट कराया जाए। शहर में लगे अनावश्यक बैनर, पोस्टरों को हटाने का कार्य किया जाए।
स्वयं हटा लें नहर के ऊपर से अतिक्रमण
नहर के ऊपर किए गए अतिक्रमण को लोगों से स्वयं हटाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण स्वैच्छा से हटा लिया जाए। जिससे प्रशासन को कठोर कदम न उठाने पड़े। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहर के आसपास की शासकीय भूमि का सीमांकन कार्य किया जाए। जिससे नहर में जल संग्रहण कर तालाबों को भरा जा सके। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन बीएल दादौरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओपी दुबे, तहसीलदार कु. दीपा चतुर्वेदी, डॉ. अंवतिका तिवारी के साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Panna / कलेक्टर ने किलकिला फीडर नहर का किया निरीक्षण, बोले रहवाशी हटा लें अतिक्रमण नहीं तो होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो