scriptSC-ST Act का मामला दर्ज होने पर सर्व समाज ने किया पुलिस लाइन का घेराव, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन | sc st protest in panna | Patrika News
पन्ना

SC-ST Act का मामला दर्ज होने पर सर्व समाज ने किया पुलिस लाइन का घेराव, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

SC-ST Act का मामला दर्ज होने पर सर्व समाज ने किया पुलिस लाइन का घेराव, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

पन्नाSep 23, 2018 / 12:02 pm

Bajrangi rathore

sc st protest in panna

sc st protest in panna

पन्ना। एससीएसटी एक्ट में संशोधन के बाद जिले में पहला मामला देवेंद्रनगर में दर्ज हुआ है। इससे सपाक्स के लोग दहशत में हैं और एसपी विवेक सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। सपाक्स के लोग निर्दोष को कथित रूप से फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच के बाद गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले में अपनी बात रखने एक सैकड़ा से भी अधिक लोग पुलिस लाइन पहुंचे थे। यहां एसपी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद लोगों ने काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेशभर में विरोध

गौरतलब है कि केंद्र ने हाल में ही संशोधित एससीएसटी एक्ट लागू किया है। इसका सपाक्स की ओर से प्रदेशभर में विरोध हो रहा है। देवेंद्रनगर थाना में ड्राइवर द्वारा कथित तौर पर फर्जी तरीक से विनोद तिवारी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत एक माह पुराने घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। मामले में बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग सपाक्स के बैनर तले पुलिस लाइन में एकत्रित हुए। एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह है मामला

देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के कटन में 18 अगस्त 2018 को ट्रक ड्राइवर सभा राज बागरी और विनोद तिवारी उर्फ राजू के बीच विवाद के बाद करीब एक माह बाद पुलिस ने विनोद तिवारी पर मारपीट और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। विनोद की गिरफ्तार को लेकर सवर्णों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बताया गया कि घटना के 2 दिन बाद शिकायत और 1 माह बाद पुलिस ने एफ आइआर दर्ज की है जिसे फर्जी तरीसे से फंसाने की बात करते हुए सपाक्स के लोग विरोध कर रहे थे। पीडि़त का आरोप है कि एफआईआर दर्ज कराने वाला ड्राइवर समझौता के लिए रुपए की मांग कर रहा है, नहीं देने पर परिणाम भुगतने की बात कह रहा है। एसपी विवेक सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।
दो घंटे से ज्यादा प्रदर्शन

पुलिस लाइन में करीब दो घंटे तक रुकने के बाद सैकड़ों की संख्या में सपाक्स के लोग कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। यहां भी काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, जबकि जिलेभर में धारा 144 लागू है। प्रदर्शन के दौरान कोतवाली से पुलिस बल बुला लिया गया। टीआइ अरविंद कुजूर दर्जनभर पुलिस बल के साथ पहुंचे।
ये पदाधिकारी हुए शामिल

ज्ञापन सौंपने वालों में सपाक्स जिलाध्यक्ष नीलेश द्विवेदी, बजरंग सेना जिलाध्यक्ष विनायकांत पांडेय, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष राम गोपाल तिवारी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव थापक, बबलू पाठक, मनीष मिश्रा, सतीश पाठक, मनोज केशरवानी, मनु चौबे, मुन्नीलाल कटेहा, कल्लू पांडेय, रज्जू पटेरिया, जमुना प्रसाद तिवारी, मुन्ना तिवारी, शिव शंकर द्विवेदी, अशोक तिवारी, प्रमोद तिवारी, पुनीत जायसवाल, अजित जैन, मनु बुंदेला, आनंद शुक्ला, रमाकांत तिवारी, विजय मिश्र, बबलू नायक आदि मौजूद रहे।

Home / Panna / SC-ST Act का मामला दर्ज होने पर सर्व समाज ने किया पुलिस लाइन का घेराव, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो