scriptछात्रों ने वन एवं वन्यजीवों को बचाने का लिया संकल्प | Students pledged to save wildlife in panna | Patrika News
पन्ना

छात्रों ने वन एवं वन्यजीवों को बचाने का लिया संकल्प

अनुभूतिक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों ने शैल चित्र देखे, विविध वनस्पतियों की ली जानकारी
 

पन्नाJan 12, 2020 / 02:33 am

Pushpendra pandey

wildlife in panna

wildlife in panna

अमानगंज. मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास विभाग की ओर से अनुभूति कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूली बच्चों को बफर जोन के हथनी टोल का भ्रमण कराया गया। यह कार्यक्रम दो दिनी रहा। दोनों ही दिनों में अलग-अलग स्कूलों के बच्चों को जंगल की सैर कराई गई। बच्चों ने जंगल का भ्रमण कर बड़ी-बड़ी चट्टानों पर बने शैल चित्रों को देखा और उनके बारे में जानकरी भी ली। रिसोर्स पर्सन इंद्रभान सिंह बुंदेला एवं एसबी सिंह परमार ने छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्यजीवों के सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। भ्रमण कार्यक्रम में शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल अमानगंज, शासकीय हाई स्कूल रामपुर एवं शासकीय माध्यमिक शाला सिरी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक रहे।

वन्यजीवों की पहचान बताई
छात्र-छात्राओं को रिसोर्स पर्सन इंद्रभान सिंह बुंदेला एवं एसबी सिंह परमार ने जंगल की सैर के दौरान वन्यजीवों के पगमार्क, बीट देखकर वन्यजीवों की पहचान करना सिखलाया गया। साथ ही बताया कि विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं जड़ी-बूटियों, पशु-पक्षियों का हमारे जीवन में कितना योगदान है। यह हमारे जीवन में कितने उपयोगी हंै।

चित्रकला प्रतियोगिता भी
बच्चों के बीच वन एवं वन्यजीवों से संबंधित विविध प्रकार के खेल, चित्रकला एवं वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने खेल खेल में वन्यजीवों से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां सीखी। विविध प्रतियोगिताओं में विजेता रही अनन्या तिवारी, गीतांजली सोनी, पूनम गर्ग को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक गौरव शर्मा, रेंजर रामअवतार पांडे, रामप्रसाद प्रजापति, सुरेंद्र श्रीवास्तव, रामनरेश पांडे, सेलम कुमार प्रजापति, कमोद सिंह, धीरेंद्र प्रजापति, ब्रह्म प्रकाश, रामाधार दहायत, गौरीशंकर, सुभान सिंह, आशीष खरे, आवेद खान, प्रांशु विश्वकर्मा आदि वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

Home / Panna / छात्रों ने वन एवं वन्यजीवों को बचाने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो