scriptप्रशासन ने सुबह चार बजे दी दबिश, छह पोकलेन मशीन सहित 30 ट्रक और डंपर जब्त | बीरा के आगे छतरपुर सीमा, पुलिस ने खड़े किए हाथ | Patrika News
पन्ना

प्रशासन ने सुबह चार बजे दी दबिश, छह पोकलेन मशीन सहित 30 ट्रक और डंपर जब्त

अजयगढ़ की बीरा खदान का मामला: पुलिस और प्रशासन में दिखी आपसी तालमेल की कमी पन्ना. केन नदी में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। एसडीएम ने अजयगढ़ की वीरा खदान में तड़के 4 बजे दबिश दी। रेत माफिया लामबंद होने लगे तो पुलिस बल बुलाया। अवैध उत्खनन कर रही आधा दर्जन एलएनटी मशीनें […]

पन्नाMay 17, 2024 / 07:22 pm

Anil singh kushwah

बीरा के आगे छतरपुर सीमा, पुलिस ने खड़े किए हाथ

बीरा के आगे छतरपुर सीमा, पुलिस ने खड़े किए हाथ

अजयगढ़ की बीरा खदान का मामला: पुलिस और प्रशासन में दिखी आपसी तालमेल की कमी

पन्ना. केन नदी में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। एसडीएम ने अजयगढ़ की वीरा खदान में तड़के 4 बजे दबिश दी। रेत माफिया लामबंद होने लगे तो पुलिस बल बुलाया। अवैध उत्खनन कर रही आधा दर्जन एलएनटी मशीनें और 30 ट्रक-डंपर पकड़े गए। इस बीच छतरपुर-पन्ना जिले की सीमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एसडीएम ने आरोप लगाया, अजयगढ़ पुलिस ने अपनी हद बताकर कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। मौके का फायदा उठाकर दो दर्जन से ज्यादा ट्रक-डंपर चालक मौके से भाग खड़े हुए। अजयगढ़ की वीरा खदान में अवैध उत्खनन की प्रशासन को लगातार शिकायतें मिले रही थीं। एसडीएम कुशल ङ्क्षसह ने मामले को गंभीरता से लिया। गुरुवार तड़के 4 बजे टीम के साथ वीरा खदान में दबिश दी। एसडीएम ने बताया, मौके पर आधा दर्जन एलएनटी मशीन नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रही थीं। 30 ट्रक-डंपर रेत से भरे और खाली खड़े थे। सभी वाहनों को मौके पर जब्त किया गया।
लामबंद होने लगे तो पुलिस बल बुलाया
एसडीएम कुशल ङ्क्षसह ने बताया, औचक दबिश के बाद हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने रेत माफिया लामबंद होने लगे। ऐसे में पुलिस अधिकारियों से मामला साझा किया गया। पुलिस बल मौके पर भेजने का अनुरोध किया। एसडीएम के अनुरोध पर थाना प्रभारी अजयगढ़ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल ने लोङ्क्षडग वाहनों और अवैध उत्खनन कर रही मशीनों को बीरा चौकी में खड़ा कराना शुरू किया। तभी छतरपुर और पन्ना जिले की सीमा-रेखा को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
बीरा के आगे छतरपुर सीमा, पुलिस ने खड़े किए हाथ
एसडीएम की अगुवाई में टीम ने रेत के अवैध उत्खनन से जुड़े 36 वाहन पकड़े। इनमें कुछ वाहन बीरा में पुल के आगे खड़े कराए गए थे, जो कि छतरपुर जिले के हिनौता थाना क्षेत्र की सीमा में आता है। इन वाहनों को कब्जे में लेने से पन्ना पुलिस ने इंकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। सीमा-विवाद के चलते अफसर आपस में उलझ गए। विवाद घंटों तक चला। इस पर अधिकारी भी बोलने से बचते रहे। वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई चल रही थी। तभी सीमा रेखा को लेकर विवाद शुरू हुआ। फिर एकाएक एसडीएम कुशल ङ्क्षसह पन्ना के लिए रवाना हो गए। एसडीएम ने बताया, कलेक्टर सुरेश कुमार ने आवश्यक मीङ्क्षटग में बुलाया है। उनसे जाकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। तभी मौके का फायदा उठाकर खड़े कराए गए दो दर्जन से ज्यादा लोङ्क्षडग वाहन चालक मौके से भाग खड़े हुए। कुल मिलाकर प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसडीएम बोले- छतरपुर-पन्ना पुलिस की भूमिका संदिग्ध
एसडीएम ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए। बोले- अवैध रेत उत्खनन मामले में पुलिस थाना अजयगढ़ और पुलिस थाना हिनौता छतरपुर ने कार्रवाई में सहयोग नहीं किया। दोनों ही थानों के पुलिस अधिकारी बचते नजर आए। रेत माफिया ने इसका फायदा उठाया। मौके पर खड़े कराए गए दो दर्जन से ज्यादा वाहन भाग खड़े हुए।
4 मशीनें, 3 डंपर पुलिस चौकी पर खड़े
एसडीएम की अगुवाई में रेत का अवैध उत्खनन करने वाली आधा दर्जन मशीनों के अलावा 30 लोङ्क्षडग वाहन पकड़े गए थे। बीरा पुलिस चौकी में खड़े कराई गई चार मशीनें और तीन डंपर ही भाग नहीं भाग पाए। एसडीएम ने इन वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। बाकी अन्य वाहन रास्ते में खड़े कराए गए थे, जो मौके का फायदा उठा भाग खड़े हुए।
जिम्मेदारों की दलीलें
एसडीएम कुशल ङ्क्षसह ने देर रात बीरा रेत खदान में दबिश दी। उन्होंने कार्रवाई की कोई सूचना अधिकारियों से साझा नहीं की थी। सुबह 5 बजे कॉल कर सूचना दी, तब पुलिस बल मौके पर भेजा गया। एसडीएम को पहले भी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने पर्याप्त बल नहीं होने के बाद भी औचक दबिश दी। कलेक्ट्रेट में सभी एसडीएम की पहले से ही बैठक तय थी। किसी भी अधिकारी को एकाएक सूचना देकर नहीं बुलाया गया। केन नदी में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।-सुरेश कुमार, कलेक्टर, पन्ना
छतरपुर के हिनौता और अजयगढ़ थाने की पुलिस ने सहयोग नहीं किया। वाहन छतरपुर के हिनौता थाना क्षेत्र में खड़ा होना बता कब्जे में लेने से इंकार कर दिया गया। इसलिए रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन में लगे वाहन भाग खड़े हुए। -कुशल सिंह, एसडीएम अजयगढ़
सीमा-क्षेत्र जैसा कोई विवाद था। अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई राजस्व अधिकारी कर रहे थे। हम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे। जब तक अधिकारी कार्रवाई करते रहे, पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। -बखत सिंह, थाना प्रभारी अजयगढ़

Hindi News/ Panna / प्रशासन ने सुबह चार बजे दी दबिश, छह पोकलेन मशीन सहित 30 ट्रक और डंपर जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो