scriptआज मकर संक्रांति पर लगेगा मेला, मेले से दूर रोके जाएंगे चार पहिया वाहन | Today fair will be organized on Makar Sankranti | Patrika News
पन्ना

आज मकर संक्रांति पर लगेगा मेला, मेले से दूर रोके जाएंगे चार पहिया वाहन

अजयपाल मेले को लेकर शांति समिति की बैठक

पन्नाJan 14, 2020 / 02:07 am

Anil singh kushwah

अजयगढ़. आज मकर संक्रांति पर अजयपाल मेला का आयोजन किया गगा है। इसको लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता, एसडीओपी इसरार मंसूरी एवं टीआई अरविंद कुजूर ने मेले के तैयारियों की जानकार दी। थाना प्रभारी कूजूर ने कहा कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही बस स्टैंड में आने वाली बसों को मेले के दौरान माधौगंज के पास व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस असमाजिक तत्वों पर रखेगी नजर
असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। प्रवेश द्वार जय स्तंभ से आसपास के अतिक्रमण हटाकर रास्ते पर दुकानें हटवाई जाएंगी। जिससे आवागमन बाधित नहीं होंगे। मेले मे अलाव व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीएमओ नगर परिषद करेंगे। अजयपाल महराज की मूर्ति दो दिनों के लिए दर्शनाथियो के लिए रखी जाएगी। मेले में मेडिकल टीम भी उपास्थित रहेगी। मौत के कुआं को परमीशन नहीं दिया गया है।
पिछले साल हादसे में हो चुकी है कई की मौत
दो पहिया व चार पहिया वाहनों को मेले में आने की अनुमति नहीं है। इनके लिए निर्धारित स्थानों को चिह्नित किया गया है। जहां पर अपने वाहन खड़े कर सकंेगे। बैठक में संदीप विश्वकर्मा, सीएमओ केके तिवारी, सजय सुल्लेरे, दिनेश कुमार अरजरिया ,बाबूराम तिवारी, प्रेमकुमार, श्रीराम पाठक, महेन्द्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, अवध तिवारी, वीरेन्द्र जैन, कमलेश केवट सहित अन्य मौजूद रहे।

Home / Panna / आज मकर संक्रांति पर लगेगा मेला, मेले से दूर रोके जाएंगे चार पहिया वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो