scriptचोरी के लाखों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested with stolen goods | Patrika News
पन्ना

चोरी के लाखों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पन्ना में चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की दो बाइक भी बरामद

पन्नाJun 18, 2021 / 08:04 pm

Balmukund Dwivedi

Two accused arrested with stolen goods

Two accused arrested with stolen goods

पन्ना. नगर में सक्रिय चोरों की एक गैंग के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिनके पास चोरी का लाखों का माल बरामद हुआ है। आरोपियों के पकड़ में आने से तीन चोरियों का खुलासा हो गया है। विगत दिनों से लगातार नगर में हो रही चोरियो की वारदात को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अक्षीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार, एसडीओपी बहादुर सिंह बारीबा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी अरुण कुमार सोनी द्वारा चोरी के आरोपियो की तलाश पतारसी हेतू कस्बा एवं आसपास के क्षेत्र में अपने विश्वासनीय मुखबिर लगाये गये थे। सायबर सेल के पन्ना द्वारा लगातार चोरो पर नजर रखी जा रही थी। बताया गया कि बुधवार को मुखबिर सूचना व सायबर सेल की मदद से २ आरोपी मदार साहब के पास पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इन चोरियों में शामिल था गिरोह
पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह हाल फिलहाल की तीन चोरियों में शामिल था जिनका पुलिस ने पर्दाफाश किया। बताया गया कि १६ अप्रैल को पहाड़कोठी के इमदाद अली के घर के अंदर से रात मे घुसकर तीन मोबाईल व 20 हजार रुपये चोरी करना व २३ मई को रानीगंज मोह्लल्ला मे अब्दुल नईम की मोटर साईकिल सुपर डीलक्स जिसका नंबर एमपी 35 एमसी 0898 को चोरी कर ले गये थे एवं आज से करीब 15-16 दिन पहले ग्राम कोटा गुंजापुर से रात मे करीब 12.30 बजे स्कूल के सामने मैदान मे रखी मोटर साईकिल होन्डा कंपनी एवं मार्च के महीने मे बराछ मे एक डिब्बा का ताला तोड कर उसमे रखा किराना का सामान चोरी करना बताये जिनके पास से चोरी की गई दो मोटर साइकल, दो अदद मोबाइल फोन, एंव किराना का सामान कुल कीमती करीबन एक लाख रूपये का बरामद किया गया है।
इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को गिरतार कर उनके पास से चोरी गया माल मसरूका बरामद करने मे निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, उप निरीक्षक जीएस बाजपेई, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, सउनि नाथूराम पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र तिवारी,आरक्षक लक्ष्मी यादव, महेंद्र चढ़ार, बीरेन्द्र, तेजेन्द्र, राजीव मिश्रा, ब्रहदत्त शुक्ला, सलीम खान एवं सायबर सेल से प्रआर नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Home / Panna / चोरी के लाखों के माल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो