scriptMother accidentally applied such cream to the child | बच्चे के चेहरे की स्किन स्मूद करने के लिए मां ने लगाई क्रीम, बच्चे का हुआ ये हाल | Patrika News

बच्चे के चेहरे की स्किन स्मूद करने के लिए मां ने लगाई क्रीम, बच्चे का हुआ ये हाल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2021 09:27:14 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

  • मां ने बच्चे को लगाई क्रीम हुआ बुरा हाल
  • गुब्बारे की तरह फूल गया चेहरा

cream to child
cream to child

नई दिल्ली, हर मां-बाप की कोशिश होती है कि उनका बच्चा स्वस्थ दुरुस्त और तंदुरुस्त रहे इसके लिए वह हर कोशिश करते हैं लेकिन यही कोशिश जब मुसीबत का कारण बन जाए तो मां बाप के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ऐसा ही हुआ चीन के Zhangzhou, Fujian प्रांत में। यहां रहने वाली एक मां ने अपने बच्चे की ड्राई स्किन को दुरुस्त करने के लिए क्रीम लगाई। क्रीम ने स्किन को ठीक करने के बजाय चेहरे को गुब्बारे की तरह फुला दिया। बच्चे की ऐसी हालत देख मां का दहशत से बुरा हाल हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.