scriptबच्चों की जुड़ी हुई जीभ से भी होती है बोलने में समस्या | The tongue of the children is also related to the problem of speaking | Patrika News
पैरेंटिंग

बच्चों की जुड़ी हुई जीभ से भी होती है बोलने में समस्या

यह मुंह में जन्म के साथ होने वाली विकृति है। ये 5 से 10 प्रतिशत बच्चों में पाई जाती है। वैसे यह समस्या आमतौर पर लड़कों में ज्यादा होती है।

Dec 03, 2017 / 11:16 pm

विकास गुप्ता

the-tongue-of-the-children-is-also-related-to-the-problem-of-speaking

यह मुंह में जन्म के साथ होने वाली विकृति है। ये 5 से 10 प्रतिशत बच्चों में पाई जाती है। वैसे यह समस्या आमतौर पर लड़कों में ज्यादा होती है।

टंग टाई जिसे आम बोलचाल में ‘जुड़ी हुई जीभ या जीभ का मोटा तांतु होना भी कहते हैं। यह मुंह में जन्म के साथ होने वाली विकृति है। ये 5 से 10 प्रतिशत बच्चों में पाई जाती है। वैसे यह समस्या आमतौर पर लड़कों में ज्यादा होती है। ऐसा जीभ की निचली सतह को मुंह के निचले भाग से जोड़ने वाले तांतुनुमा फ्रेनुलम के असामान्य रूप से मोटा,छोटा और कड़ा होने की वजह से होता है। इससे जीभ पूरी तरह गति नहीं करती व कुछ मामलों में पूरी बाहर नहीं आ पाती जिसे एनकाइलोग्लोसिया भी कहते हैं।

ओरल हाइजीन का अभाव
इस अवस्था का दुष्प्रभाव बच्चों में कम या ज्यादा अलग-अलग हो सकता है। कुछ बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वहीं इस समस्या के कारण देखने में आया है कि कुछ बच्चों में यह स्थिति बोलने और खाने या निगलने को प्रभावित कर देती है। इसके अलावा कई मामलों में ब्रेस्टफीड करने में दिक्कत आती है। वहीं जीभ की पूरी तरह मूवमेंट न होने से ओरल हाइजीन यानी दांतों व मसूड़ों की ठीक से सफाई नहीं हो पाती।
फ्रेनुलोप्लास्टी से इलाज
यदि इससे किसी तरह की कोई खास समस्या नहीं हो रही है तो विशेष इलाज की जरूरत नहीं होती है। लेकिन यदि बोलने या खाने में दिक्कत हो तो इसे ठीक किया जाता है। छोटे शिशुओं में इस तांतु को काट दिया जाता है। लेकिन उम्र अधिक होने या यह तांतु ज्यादा मोटा होने पर इसे सर्जरी से दुरुस्त किया जाता है। इस उपचार को फ्रेनुलोप्लास्टी कहते हैं।


टंग टाई की वजह से स्तनपान करते समय ठीक ढंग से स्तनपान करने में आपके शिशु को काफी परेशानी आएगी क्योंकि वह सही तरीके से स्तन को चूस नहीं पाएगा। क्योंकि टंग टाई की वजह से आपका बच्चा सारा दूध चूसने में सक्षम नहीं होगा, तो जाहिर बात है कि आपके दूध की आपूर्ति में भी कमी आएगी। इसको रोकने के लिए बेहतर रहेगा कि आप पम्पिंग का इस्तेमाल करें। अगर आप निर्धारित समय तक स्तनपान करवाते रहना चाहती है, तो आपका ऐसा करना बहुत जरूर हो जाता है।

Hindi News/ Parenting / बच्चों की जुड़ी हुई जीभ से भी होती है बोलने में समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो