पटना

सूखे के मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा

शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे

पटनाJul 23, 2018 / 04:33 pm

Prateek

bihar vidhansabha

(पत्रिका ब्यूरो,पटना): बिहार विधानसभा में सूखे के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गई। सोमवार को सदन की कार्यवाही सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई तो नोंकझोंक के बीच प्रश्नकाल सामान्य रूप से चला। विपक्ष की ओर से सूखे पर सदन में चर्चा के लिए पेश किए गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को नामंजूर किए जाने की सभाध्यक्ष द्वारा सूचना दिए जाने पर विपक्षी आरजेडी ने हंगामा शुरू कर दिया।


शून्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समक्ष वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश दोपहर दो बजे तक स्थगित कर डाली। कार्यस्थगन का प्रस्ताव विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर से पेश किया गया था। भोजनावकाश के बाद सदन में सामान्य कामकाज विपक्ष की नोंकझोंक और टोकाटाकी के बीच निबटाए जाते रहे।


सीएम ने की सूखे की समीक्षा के लिए बैठक

जलवायु परिवर्तन का प्रभाव मानसून पर भी दिखाई दे रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से कम हुई बारिश से सूखे के हालात है। कम होती बारिश ने किसानों की परेशानी बढा दी है। किसान फसल की बुआई के लिए अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे है। सरकार के लिए इस समस्या से निपटना एक चुनौती साबित हो रहा है। इधर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एक बैठक की जिसमे सूखे की स्थिति की समीक्षा की गई। सीएम ने मीटिंग में मौजूद सदस्यों से राज्य की विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी ली और इस विषय पर भी चर्चा की गई कि यदि बारिश की हालत यही रही तो राज्य में सूखा कब घोषित किया जाए ।

यह भी पढे: बाज नहीं आएंगे शशि थरूर: अपने विवादित लेख में बताया, देश में मुसलमानों से ज्यादा गाय सुरक्षित

Home / Patna / सूखे के मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.