scriptसुभाष यादव 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में | Subhash Yadav in judicial custody till March 24 | Patrika News
पटना

सुभाष यादव 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

– ईडी को जांच में बगैर हिसाब के 2.37 करोड़ मिले- लालू के करीबी माने जाते हैं सुभाष यादव

पटनाMar 11, 2024 / 06:59 pm

Pulakit

फाइल फोटो

फाइल फोटो

पटना. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में लिया गया है। नौ मार्च की रात को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने अवैध बालू खनन और बालू की बिक्री से संबंधित पीएमएलए मामले में सुभाष यादव को गिरफ्तार किया था। नौ मार्च की सुबह ईडी की टीम ने सुभाष यादव और उनके करीबी सहयोगियों से संबंधित करीब आठ जगह छापेमारी की थी।इस दौरान सुभाष यादव के एक कर्मचारी और करीबी सहयोगियों के परिसर से लगभग 2.37 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। ईडी की टीम ने इसका हिसाब मांगा तो नहीं दिया गया, जिसके बाद टीम ने सारे कैश जब्त कर लिए। पूछताछ के बाद ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद सुभाष यादव को बेऊर जेल भेजा गया। अब 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल, ईडी की टीम को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिली थी। जांच के बाद टीम ने पटना के दानापुर, तकिया इलाके समेत सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इतनी भारी मात्रा में कैश देख ईडी की टीम दंग रह गई थी। टीम को कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा था।
राजद ने लोकसभा चुनाव का दिया था टिकट
बालू कारोबार से जुड़े सुभाष यादव को राजद ने 2019 में झारखंड के चतरा लोकसभा से टिकट दिया था। हालांकि, उस चुनाव में उन्हें हार का सामाना करना पड़ा था। इधर, चुनाव से एक साल पहले यानी 2018 में इनकम टैक्स ने दिल्ली, धनबाद और पटना समेत सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Home / Patna / सुभाष यादव 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो